Shubh Mangal Saavdhan: दुल्हन बनीं यामिनी सिंह ने पोस्ट की तस्वीरें, मंत्रमुग्ध कर रहीं लुक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1835558

Shubh Mangal Saavdhan: दुल्हन बनीं यामिनी सिंह ने पोस्ट की तस्वीरें, मंत्रमुग्ध कर रहीं लुक

Shubh Mangal Saavdhan: यामिनी सिंह (Actress Yamini Singh) ने अपनी पोशाक को भारी सोने के आभूषण, विशाल चूड़ियों के सेट और न्यूनतम मेकअप के साथ पूरा किया. यामिनी सिंह अयोध्या में फिल्म की शूटिंग कर रहीं हैं.

यामिनी सिंह

Yamini Singh News: यामिनी सिंह (Yamini Singh) इन दिनों भोजपुरी फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' की शूटिंग कर रही हैं. उन्होंने (Yamini Singh) सेट से अपनी एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली तस्वीर पोस्ट की है. इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री यामिनी सिंह (Bhojpuri Actress Yamini Singh) ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह (Bhojpuri Actress Yamini Singh) लाल साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. यामिनी सिंह (Actress Yamini Singh) ने अपनी पोशाक को भारी सोने के आभूषण, विशाल चूड़ियों के सेट और न्यूनतम मेकअप के साथ पूरा किया. 

यामिनी सिंह (Yamini Singh) ने शेयर की फोटो

यामिनी सिंह (Bhojpuri Actress Yamini Singh) ने अपनी इस फोटो को खुद शेयर किया है. भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress Yamini Singh) ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए फैन्स से कैप्शन भी पूछा है. यामिनी सिंह (Yamini Singh) के इस लुक पर फैंस फिदा हो चुके हैं. वहीं, भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडे (Bhojpuri Superstar Pradeep Pandey) से लेकर आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) तक कई कलाकार भी जमकर यामिनी सिंह (Bhojpuri Actress Yamini Singh) की तारीफ कर रहें हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अरे इतनी सारी सुंदर.' 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: 'फराई मछरी'...नीलम गिरी ने साउथ स्टाइल में इस गाने में काट दिया गदर!

अयोध्या में फिल्म की शूटिंग कर रहीं यामिनी सिंह

बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह (Bhojpuri Actress Yamini Singh) उत्तर प्रदेश के अयोध्या में फिल्म की शूटिंग कर रहीं है. 'शुभ मंगल सावधान' में प्रदीप पांडे चिंटू और देव सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा यामिनी सिंह (Yamini Singh) की झोली में 'मेहंदी तेरे नाम की', 'सरस्वती', 'अवैध', 'चिंटू की दुल्हनिया', 'हिंदुस्तानी', 'प्यार के परवाने' और 'नया विवाह' जैसी कई भोजपुरी फिल्में हैं.

ये भी पढ़ें: Bolbam Song: 'गउरा रही हैं कुंवार'...शिल्पी राज का नया भक्ति गाना रिलीज

Trending news