जमशेदपुर में बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर युवक से की लूटपाट, भीड़ देख भागे अपराधी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1742861

जमशेदपुर में बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर युवक से की लूटपाट, भीड़ देख भागे अपराधी

Jamshedpur Crime: झारखंड में इन दिनों अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर है. आए दिन राज्य में लूट, मर्डर, छिनतई जैसे वारदात होते रहते हैं. इसी बीत जमशेदपुर शहर में भी अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है.

जमशेदपुर में बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर युवक से की लूटपाट, भीड़ देख भागे अपराधी

जमशेदपुर:Jamshedpur Crime: झारखंड में इन दिनों अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर है. आए दिन राज्य में लूट, मर्डर, छिनतई जैसे वारदात होते रहते हैं. इसी बीत जमशेदपुर शहर में भी अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है. जहां दिनदहाड़े अपराधी दोनों हाथ में पिस्टल लेकर घर में घुसकर रंगदारी मांग रहे हैं और रंगदारी नहीं देने पर सीधे गोली चला रहे हैं. हालांकि इस घटना में पीड़ित बाल-बाल बच गया. वहीं अपराधी द्वारा दोनों हाथों में पिस्टल लेकर घर में रंगदारी मांगने गए अपराधी का वीडियो लोगों ने बना लिया. भीड़ बढ़ता देख अपराधी पिस्टल लेकर वहां से फरार हो गया.

पूरा मामला जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत गदड़ा ड्राइवर कॉलोनी का बताया जा रहा है. जहां रहने वाले संतोष प्रसाद देर रात ड्यूटी से घर लौट रहे थे, इसी दौरान पहले से घात लगाए टुकटुक उपाध्याय ने उन्हें रोका और उनका मोबाइल, नगद 12 हजार रुपए और बाइक छीन कर भागने लगा. तभी संतोष कुमार विरोध करने पर आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए. जिसके बाद टुकटुक उपाध्याय बाइक छोड़ वहां से भाग गया. पूरी घटना के बाद पीड़ित संतोष कुमार टुकटुक उपाध्याय के घर पहुंचकर इसकी शिकायत किया.

पीड़ित ने परिवार के लोगों को बताया कि टुकटुक उपाध्याय मेरे पैसे और मोबाइल छीन लिए हैं. जिसमें दो पिस्टल के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. आरोपी के घर शिकायत करने के बाद फिर आरोपी टुकटुक उपाध्याय ने बीच सड़क पर संतोष कुमार को घेर कर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा. जैसे तैसे संतोष कुमार भागकर अपनी जान बचाई. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं आरोपी टुकटुक उपाध्याय के घर समेत अन्य जगहों पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

इनपुट- आशीष तिवारी

ये भी पढ़ें- 2000 रूपए से भी कम में करें बिहार से इस खूबसूरत हिल स्टेशन की यात्रा! ऐसे बनाएं ट्रिप

Trending news