Bihar News: लक्ष्मी पूजा के नाम पर बीच सड़क पर अश्लील गानों पर बार बालाओं ने लगाए ठुमके! वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1960184

Bihar News: लक्ष्मी पूजा के नाम पर बीच सड़क पर अश्लील गानों पर बार बालाओं ने लगाए ठुमके! वीडियो वायरल

Jehanabad Viral Video: छठ पर्व को लेकर जहां पूरा बिहार आस्था के सैलाब में डूबा हुआ है, तो वहीं वैशाली जिले से शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया हैं. यहां लक्ष्मी पूजा के पंडाल के पास ही बार बालाओं का अश्लील डांस कराया गया.

Bihar News: लक्ष्मी पूजा के नाम पर बीच सड़क पर अश्लील गानों पर बार बालाओं ने लगाए ठुमके! वीडियो वायरल

जहानाबादः Jehanabad Viral Video: छठ पर्व को लेकर जहां पूरा बिहार आस्था के सैलाब में डूबा हुआ है, तो वहीं वैशाली जिले से शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया हैं. यहां लक्ष्मी पूजा के पंडाल के पास ही बार बालाओं का अश्लील डांस कराया गया. इस डांस को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. 

बिहार में तमाम सख्तियों के बावजूद बाल बालाओं का डांस नहीं रुक रहा है. ताजा मामला जहानाबाद से सामने आया है. जहां लक्ष्मी पूजा के नाम पर बीच सड़क पर बाल बालाओं का अश्लील डांस का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या उपस्थित लोगों ने जमकर लुप्त उठाया.

अब डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो घोसी थाना क्षेत्र के वैना गांव का बताया जा रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

बताया जा रहा है कि लक्ष्मी पूजा अवसर पर वैना गांव में एनएच-110 किनारे मेला का आयोजन किया गया था. जहां बीच सड़क पर खुलेआम अश्लील गानों पर बाल बालाओं ने ठुमके लगाए है. हैरानी की बात यह कि प्रशासन इस बात से अंजान बनी रही. 

यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: बेगूसराय से लेकर छपरा तक बदमाशों की दहशत, सूबे में पसरा सन्नाटा!

पुलिस प्रशासन भले ही अश्लीलता परोसने वाले कार्यक्रम पर पाबंदी लगाने की बात कहती है, लेकिन सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है. यह बयां कर रही है कि पुलिस का दावा कितना खोखला है. वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि भोजपुरी अश्लील गानो पर किस तरह से ठुमके लगाए जा रहे है और प्रशासन इस बात से बे-खबर है.

इनपुट- मुकेश कुमार 

यह भी पढ़ें- Bihar News: मुजफ्फरपुर शहर के साहू पोखर मंदिर के जीर्णोद्धार में नहीं पड़ेगी राशि की कमीः आचार्य

 

Trending news