Jamui Accident: जमुई में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, 6 घायल, मुंडन संस्कार कराने आरा से जा रहे थे बाबा धाम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2251494

Jamui Accident: जमुई में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, 6 घायल, मुंडन संस्कार कराने आरा से जा रहे थे बाबा धाम

Jamui Accident: बिहार के जमुई में चकाई- देवघर मुख्य मार्ग पर बसबुटिया गांव के पास शुक्रवार (17 मई) के अहले सुबह मुंडन संस्कार कराने जा रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर हादसे का शिकार हो गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.

जमुई में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, 6 घायल

जमुई: Jamui Accident: बिहार के जमुई में चकाई- देवघर मुख्य मार्ग पर बसबुटिया गांव के पास शुक्रवार (17 मई) के अहले सुबह मुंडन संस्कार कराने जा रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर हादसे का शिकार हो गई. कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जोरदार टक्करा गई. जिससे कार में सवार दो जुड़वा भाई-बहन और एक वृद्ध महिला सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

5-6 लोग गंभीर रूप से घायल 
टक्कर इतनी भयावह थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उस पर सवार लोग उसी में फंस गए. दर्दनाक दुर्घटना के मची चीख पुकार सुन लोग जुटे और मामले की सूचना चंद्रमंडीह पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को कार से बाहर निकाला. जिसमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी थी. जबकि पांच-छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

शव के पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटी पुलिस
मृतक की पहचान आरा जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के मनेनी गांव निवासी अभिनंदन कुमार 5 वर्ष, नंदनी कुमारी 5 वर्ष दोनों जुड़वा बच्चे थे. वहीं एक वृद्ध महिला भी शामिल है. वहीं गंभीर रूप से घायल मीना कुमारी, पति बजरंगी यादव ग्राम मनेनी, थाना चरपोखरी, आनंद कुमार पिता छठु यादव, ग्राम कोरी थाना चरपोखरी, नागेंद्र राम चालक, नेहा कुमारी सहित दो अन्य घायलों को चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस कागजी कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई है.

ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला
वहीं दूसरी ओर बिहार के भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के एनएच 80 इंग्लिश फरका चौंक का है. जहां कल देर शाम यज्ञ देखकर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. जिससे मौके ही दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. ट्रक चालक भागने के क्रम में ट्रक लेकर गड्ढे में घुस गया और वहीं छोड़कर फरार हो गया. 
इनपुट- अभिषेक निराला, अश्वनी कुमार

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: पलामू के अति नक्सल प्रभावित गांवों में कई दशकों बाद खुलकर हो रहा चुनावी प्रचार, 20 मई को मतदान

Trending news