Lok Sabha Election 2024: 20% मुस्लिमों को घुसपैठिया बता रहे प्रधानमंत्री, दीपांकर भट्टाचार्य ने किया PM मोदी पर करारा वार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2217615

Lok Sabha Election 2024: 20% मुस्लिमों को घुसपैठिया बता रहे प्रधानमंत्री, दीपांकर भट्टाचार्य ने किया PM मोदी पर करारा वार

CPI-ML Leader Dipankar Bhattacharya: दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री जो इंडिया को इंडी गठबंधन बोलते हैं तो क्या वह अपने गठबंधन को एंडी गठबंधन बोलेंगे. क्या उन्हें भारत बोलने में इंडिया बोलने में दिक्कत होती है. 

दीपांकर भट्टाचार्य

Bihar Lok Sabha Election 2024: विजय दिवस के मौके पर मंगलवार को आयोजित राजकीय समारोह में शामिल हुए दीपांकर भट्टाचार्य ने पीएम मोदी पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा, आज विजय दिवस है और 1857 में बाबू कुंवर सिंह ने जिस लड़ाई की शुरुआत की थी, उसे फिर से लड़ने का समय आ गया है. भट्टाचार्य ने कहा, हमें लगता है कि यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने वाला चुनाव है. इस बार के चुनाव में नरेंद्र मोदी ने जो तानाशाही देश की जनता पर थोपी है, उसे हटाने के लिए लोग बढ़—चढ़कर वोट करेंगे और चुनाव में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा, देश की जनता को पीएम मोदी परिवार बताते हैं पर 20% मुस्लिम आबादी को वह घुसपैठिया भी बता रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण से तो ऐसा ही लग रहा है कि भाजपा के 400 पार के नारे की हवा निकल गई है. बेगूसराय में गिरिराज सिंह के बयान पर दीपांकर भट्टाचार्य बोले कि देश की जनता को पता चल गया है कि पिछले 10 साल में देश की सत्ता देश विरोधी और संविधान विरोधी ताकतों के हाथ में चली गई है. इसलिए इस बार जनता इन ताकतों से बचने के लिए वोट करने जा रही है. 

ये भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Election 2024: नीतीश कुमार से पुराने गिले-शिकवे भुलाकर चिराग-मांझी ने JDU प्रत्याशी के लिए मांगे वोट, 'गाली कांड' पर फिर से छलका दर्द

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री जो इंडिया को इंडी गठबंधन बोलते हैं तो क्या वह अपने गठबंधन को एंडी गठबंधन बोलेंगे. क्या उन्हें भारत बोलने में इंडिया बोलने में दिक्कत होती है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ और लोकतंत्र के पक्ष में देश का बड़ा हिस्सा एकमत हुआ है और इस बार इन लोगों को सत्ता से हटाने के लिए वोट करेंगे. 

रिपोर्ट: सनी

Trending news