Lok Sabha Election 2024: '2G, कोयला से लेकर जीजाजी तक...', सम्राट चौधरी ने एक सांस में गिना दिए विपक्षी गठबंधन के सारे घोटाले
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2217138

Lok Sabha Election 2024: '2G, कोयला से लेकर जीजाजी तक...', सम्राट चौधरी ने एक सांस में गिना दिए विपक्षी गठबंधन के सारे घोटाले

Bihar Lok Sabha Election 2024: सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस देश को क्या दिया. लोग यूपीए शासनकाल के दौरान हुए घोटालों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं - 2जी, कोयला से लेकर 'जीजाजी' तक.

सम्राट चौधरी

Bihar Lok Sabha Election 2024: उत्तर भारत के ज्यादातर राज्य अभी से सूरज की तपिश से झुलसने लगे हैं. प्रचंड गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें गर्मी से बचने की अपील की गई है. वहीं दूसरी ओर लोकसभा चुनाव के चलते बिहार का सियासी तापमान भी चरम पर है. चुनावी प्रचार में नेताओं के बयान एक-दूसरे को घायल करने में लगे हैं. इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम और बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सोमवार (22 अप्रैल) को विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को 'छद्म राष्ट्रवादी' पार्टियों का गिरोह बताया और देश को बांटने और कमजोर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. 

सम्राट ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के नेता विकास के खिलाफ हैं. यह छद्म राष्ट्रवादी पार्टियों का एक गिरोह है. वे देश को विभाजित करने, तोड़ने और कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस देश को क्या दिया. लोग यूपीए शासनकाल के दौरान हुए घोटालों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं - 2जी, कोयला से लेकर 'जीजाजी' तक. लोग कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं. उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि इसी तरह राजद शासन के दौरान बिहार में घोटाले हुए.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने बिहार की 5 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, प्रदेश अध्यक्ष के बेटे को भी मिला टिकट

विजय सिन्हा के बयान पर बवाल

बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम और बीजेपी के कद्दावर नेता विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष पर हमला करते समय राजद नेता तेजस्वी यादव पर ऐसा बयान दे दिया जिसपर अब बवाल मच गया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस तरह की भाषा प्रयोग कर रहे हैं, यह राजनीति का दुर्भाग्य है. बीजेपी नेता ने कहा कि सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को बीजेपी का जमाई कह रहे हैं. ये उनकी गिरती मानसिकता का परिचायक है. डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि अरे वह मां भारती के संतान हैं. यह संविधान हमारी माता के रूप में है. माता के यह बेटे संवैधानिक संस्था है. इस पर मजाक कर रहे हो. साथ ही ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हो. बीजेपी नेता ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव के यार देश के नाजायज औलाद हैं. साथ ही राजद के दोस्त आतंकवादी, भ्रष्टाचारी और अपराधी हैं. 

Trending news