Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच चिराग पासवान को बड़ा झटका, खगड़िया से सांसद महबूब अली कैसर ने ज्वाइन की RJD
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2214465

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच चिराग पासवान को बड़ा झटका, खगड़िया से सांसद महबूब अली कैसर ने ज्वाइन की RJD

Bihar Lok Sabha Election 2024: महबूब अली कैसर ने चुनाव से ठीक पहले चिराग पासवान की पार्टी की ज्वाइन की थी. इससे पहले वह पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के साथ थे. वह टिकट को लेकर चिराग के साथ आए थे और जब चिराग ने टिकट नहीं दिया तो नाराज बताए जा रहे थे.

महबूब अली कैसर ने ज्वाइन की RJD

Bihar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच में तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को बड़ा झटका दिया है. तेजस्वी ने इस बार चिराग की पार्टी में तोड़फोड़ करते हुए खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर को अपने साथ मिला लिया है. खगड़िया के सीटिंग एमपी चौधरी महबूब अली कैसर ने लोजपा छोड़कर RJD ज्वाइन कर ली है. इस मौके पर तेजस्वी यादव भी भी मौजूद रहे. बता दें कि महबूब अली कैसर ने चुनाव से ठीक पहले चिराग पासवान की पार्टी की ज्वाइन की थी. इससे पहले वह पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के साथ थे. वह टिकट को लेकर चिराग के साथ आए थे और जब चिराग ने टिकट नहीं दिया तो नाराज बताए जा रहे थे.

बता दें कि महबूब अली कैसर लगातार 2 बार से खगड़िया से सांसद रह चुके हैं. उन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में लोजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीतकर संसद पहुंचे थे. लेकिन राम विलास पासवान के निधन के बाद पार्टी में हुए बंटवारे में महबूब अली कैसर ने भी पशुपति पारस का साथ दिया था. इसी कारण से चिराग ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया. चिराग ने इस बार राजेश वर्मा को मैदान में उतारा है. तो वहीं महागठबंधन में ये सीट सीपीएम के पास गई है और पार्टी ने संजय कुमार को टिकट दिया है. टिकट नहीं मिलने से कैसर काफी नाराज बताए जा रहे थे और उनके बागी होने के संकेत मिल रहे थे. आखिरकार उन्होंने बगावत करते हुए राजद ज्वाइन कर ली. 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर होगा महामुकाबला, बांका-कटिहार में मौजूदा और पूर्व सांसद में है टक्कर

इस मौके पर तेजस्वी यादव ने एनडीए पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि महबूब अली कैसर ने संविधान बचाने के हित में और लोकतंत्र बचाने के हित में यह फैसला लिया है. यहां दो खेमा है, एक तलवार बांटने वाला है और एक हमलोग हैं जो कलम बांटने वाले हैं. राजद नेता ने कहा कि अब कैसर साहब ने जो निर्णय लिया है उससे बिहार और देश में एक सन्देश गया है. इनके निर्णय से पूरे देश और राज्य में जो निर्णय जाएगा, वो देश बचाने के लिए जाएगा.

Trending news