Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग के आदेश पर झारखंड में 4 IPS की पोस्टिंग, देवघर एसपी बने राकेश रंजन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2189548

Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग के आदेश पर झारखंड में 4 IPS की पोस्टिंग, देवघर एसपी बने राकेश रंजन

Lok Sabha Election 2024: एसपी के तौर पर पोस्टेड रहे अजीत पीटर डुंगडुंग के खिलाफ मिली एक शिकायत के बाद 2 अप्रैल को उन्हें चुनाव आयोग के आदेश पर हटा दिया गया था. आयोग के निर्देश पर राज्य में तीन अन्य आईपीएस की पोस्टिंग हुई है.

झारखंड न्यूज

Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग (Election Commission) के निर्देश पर राकेश रंजन को झारखंड के देवघर जिले का नया एसपी बनाया गया है. वहां एसपी के तौर पर पोस्टेड रहे अजीत पीटर डुंगडुंग (Ajit Peter Dungdung) के खिलाफ मिली एक शिकायत के बाद 2 अप्रैल को उन्हें चुनाव आयोग के आदेश पर हटा दिया गया था. आयोग के निर्देश पर राज्य में तीन अन्य आईपीएस की पोस्टिंग हुई है. ए विजया लक्ष्मी (IG A Vijaya Lakshmi) को दुमका जोनल आईजी बनाया गया है. जबकि, वाईएस. रमेश को पलामू (IPS officer Y S Ramesh) डीआईजी के तौर पर पदस्थापित किया गया है. सुमित कुमार अग्रवाल (IPS Sumit Kumar Aggarwal) को रांची का ग्रामीण एसपी बनाया गया है.

बता दें कि पिछले दिनों निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग (Ajit Peter Dungdung) को उनके पद से हटा दिया था. साथ ही खाली पदों को भरने के लिए प्रदेश सरकार से पैनल मांगा गया था. अब पैनल मिलने के बाद निर्वाचन आयोग ने सभी को तत्काल ज्वॉइन करने के निर्देश दिए है.

दुमका की नई आईजी ए विजया लक्ष्मी (IG A Vijaya Lakshmi) बनाई गई हैं. वह (IG A Vijaya Lakshmi) साल 2006 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं. ए विजया लक्ष्मी (IG A Vijaya Lakshmi) रांची समेत कई जिलों में कई पदों पर रह चुकीं हैं. आईपीएस अधिकारी वाई एस रमेश (IPS officer Y S Ramesh) को पलामू का नया डीआईजी बनाया गया है. वह (IPS officer Y S Ramesh) साल 2010 बैच के आईपीएस अफसर हैं. यह (IPS officer Y S Ramesh) रांची समेत कई जिलों में सेवा दे चुके हैं. 

यह भी पढ़ें:Who is Nalin Soren: कौन हैं नलिन सोरेन,जो शिबू सोरेन की बहू के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

राकेश रंजन (Rakesh Ranjan) देवघर के नए एसपी बनाए गए. देवघर एसपी पद (SP Post) से अजीत पीटर डुंगडुंग (Ajit Peter Dungdung) को हटा दिया गया था. अब चुनाव आयोग ने राकेश रंजन (Rakesh Ranjan) को देवघर का नया एसपी बनाया. राकेश रंजन (Rakesh Ranjan) साल 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. आईपीएस सुमित कुमार अग्रवाल (IPS Sumit Kumar Aggarwal) रांची के नए ग्रामीण एसपी बनाए गए. सुमित साल (IPS Sumit Kumar Aggarwal) 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

Trending news