मुजफ्फरपुर पुलिस ने जब्त किया शराब से लदा ट्रक, चालक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1827789

मुजफ्फरपुर पुलिस ने जब्त किया शराब से लदा ट्रक, चालक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के नारियार स्थित लाइन होटल के समीप मोतीपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सड़क पर लदा भारी मात्रा में शराब खेप को बरामद किया है.

मुजफ्फरपुर पुलिस ने जब्त किया शराब से लदा ट्रक, चालक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर : बिहार में वर्तमान सरकार ने पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू कर रखा है. इस कानून के बाद भी लोग राज्य के अंदर शराबबंदी कानून के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. पुलिस रोजाना कार्रवाई करती है, रोज शराब की खेप पकड़ी जाती है. कार्रवाई भी शराब तस्करों पर खूब होती है, उसके बाद भी लोग समझने को तैयार नहीं है.

बता दें कि बुधवार को पुलिस ने मुजफ्फरपुर में फिर ट्रक पर लदा लाखों का शराब बरामद किया गया. मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के नारियार स्थित लाइन होटल के समीप मोतीपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सड़क पर लदा भारी मात्रा में शराब खेप को बरामद किया है. पुलिस ने इस दौरान ट्रक के चालक खलासी को गिरफ्तार किया है.

शराबबंदी को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. ट्रक पर करीब 600 कार्टून शराब लदा था, जो हरियाणा से मंगवाई गई है.पुलिस ने जब शराब को कहां सप्लाई करना था और इसके कारोबारी कौन है. इसके संबंध में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार ट्रक चालक और खलासी से पूछताछ में जुटी है.

इनपुट- मणितोष कुमार

ये भी पढ़िए- MrityuBhoj Or Death Feast: मृत्युभोज या तेरहवीं क्यों कराई जाती है?

 

Trending news