Bihar Weather: बिहार में अभी मौसम के मिजाज रहेगा सुहाना, कई जिलों में बारिश, ओले और वज्रपात का पूर्वानुमान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1615118

Bihar Weather: बिहार में अभी मौसम के मिजाज रहेगा सुहाना, कई जिलों में बारिश, ओले और वज्रपात का पूर्वानुमान

Bihar Weather today 18 march 2023: बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है. लोग सुहाने मौसम का मजा उठा रहे है. मौसम विभाग ने बिहार में 20 मार्च तक कई जिलों में तेज बारिश और हल्की हवा की आशंका जताई है. मौसम अपना रंग दिखा रहा है.

Bihar Weather: बिहार में अभी मौसम के मिजाज रहेगा सुहाना, कई जिलों में बारिश, ओले और वज्रपात का पूर्वानुमान

Bihar Weather today 18 march 2023: बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है. लोग सुहाने मौसम का मजा उठा रहे है. मौसम विभाग ने बिहार में 20 मार्च तक कई जिलों में तेज बारिश और हल्की हवा की आशंका जताई है. मौसम अपना रंग दिखा रहा है. शुक्रवार की सुबह आंधी-बारिश और ओलो मे उत्तर बिहार के कई जिलों में तबाही मचाई है. जिसके वजह से किसानों को बी भारी नुकसान हुआ है. वहीं आज शनिवार को भी राजधानी पटना समेत कई जिलों में ओला और बारिश का अर्लट जारी है. 

23 जिलों में अर्लट जारी 
मौसम विभाग ने बिहार के 23 जिलों में अलर्ट जारी किया है. आने वाली 20 मार्च तक बिहार के मौसम में कोई बदलाव नहीं देखा जाएगा. 20 मार्च तक ठनके और बारिश के आसार बने हुए है. मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत गोपालगंज, सीवान, गया, रोहतास, अरवल, बेगूसराय, नालंदा, लखीसराय, जहानाबाद, मधुबनी, वैशाली आदि जिलों में अलर्ट जारी किया है. इसके साथ-साथ कुछ जिलों में ऑरेंज अर्लट भी जारी किया गया है. वहीं सक्रिय पश्चिमी विक्षोत्र के प्रभाव से अगले 5 दिन घने बादल छाए रहने की आशंका है. आकाशीय बिजली का अलर्ट भी मौसम विभाग की ओर से जारी है.  

ठनका गिरने से दो लोगों की मौत 
मधुबनी के और गोपालगंज में दो लोगों की मौत ठनका गिरने से हो गई. मधुबनी के फुलपरास और गोपालगंज के कुचायकोट में शुक्रवार को ठनका गिरने से मौत हो गई. मृतक की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र बैका गांव स्थित इटैवा गांव निवासी विजय कुमार सरोज की मौत हो गयी और 2 लोग घायल हो गए. इसके साथ -साथ गोपालगंज में महुअवा गांव में वज्रपात होने से झारखंड के रांची जिले के निवासी लालान झी मांझी की पत्नी पुष्पा देवी की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- बिहार में ओले गिरने से बढ़ी किसानों की परेशानी, ठनका से दो की मौत, सीएम नीतीश कुमार ने दिया ये आदेश

Trending news