Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2142103
photoDetails0hindi

PHOTOS: विधान परिषद की 11 सीटों के लिए नामांकन शुरू, नीतीश कुमार सहित 3 उम्मीदवारों ने भरा परचा

पटना: बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो चुकी है. जनता दल यूनाइटेड ने पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा खालिद अनवर को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने आगामी द्विवार्षिक चुनाव-2024 के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और खालीद अनवर को उम्मीदवार घोषित किया है.

 

1/6

बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गई है.

 

2/6

जनता दल यूनाइटेड ने पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा खालिद अनवर को अपना उम्मीदवार बनाया है.

 

3/6

जनता दल ने एक्स पर लिखा कि बिहार विधान परिषद के आगामी द्विवार्षिक चुनाव-2024 के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और खालीद अनवर को उम्मीदवार घोषित किया गया.

 

4/6

नीतीश कुमार ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. वह लगातार चौथी बार विधान परिषद के सदस्य चुने जाएंगे. इस द्विवार्षिक चुनाव में जदयू को दो सीटें मिली हैं.

 

5/6

बीजेपी, आरजेडी और कांग्रेस ने अभी अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है. कुछ खबरें बता रही हैं कि आरजेडी की तरफ से राबड़ी देवी को नामित किया जा सकता है.

 

6/6

इस विषय में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. नामांकन की अंतिम तिथि 11 मार्च है और चुनाव के लिए मतदान की तारीख 21 मार्च है.