Rohit Sharma Records Asia Cup 2023: चल गया रोहित शर्मा का बल्ला तो सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड होंगे ध्वस्त
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1875381

Rohit Sharma Records Asia Cup 2023: चल गया रोहित शर्मा का बल्ला तो सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड होंगे ध्वस्त

IND VS SL Asia Cup 2023: रोहित शर्मा पर इस फाइनल को जीतने की बड़ी जिम्मेदारी है और 8वीं बार एशिया कप जीतने का मौका होगा. वहीं श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका किसी भी हालत में टीम इंडिया पर बढ़त बनाते हुए एशिया कप को जीतने की कोशिश करना चाहेंगे.

फाइल फोटो

Rohit Sharma Records Asia Cup 2023: एशिया कप के फाइनल मुकाबले में आज टीम इंडिया का मुकाबला श्रीलंका से होने जा रहा है. प्रेमदासा स्टेडियम में यह मैच दोपहर बाद 3 बजे से शुरू होगा. रोहित शर्मा पर इस फाइनल को जीतने की बड़ी जिम्मेदारी है और 8वीं बार एशिया कप जीतने का मौका होगा. वहीं श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका किसी भी हालत में टीम इंडिया पर बढ़त बनाते हुए एशिया कप को जीतने की कोशिश करना चाहेंगे. फाइनल मुकाबले में उतरते ही रोहित शर्मा एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. रोहित शर्मा पांचवीं बार एशिया कप का फाइनल खेलने वाले हैं. ऐसा करके रोहित शर्मा टीम इंडिया के पूर्ववर्ती कप्तानों मोहम्मद अजहरुद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी, नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे. ये सब 4-4 बार एशिया कप का फाइनल खेल चुके हैं. 

एक और रिकॉर्ड रोहित शर्मा का इंतजार कर रहा है. रोहित शर्मा फाइनल में 33 रन बनाने के साथ ही वनडे एशिया कप में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस मामले में रोहित शर्मा दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे. इसके अलावा रोहित शर्मा अगर 61 रन बनाते हैं तो वनडे एशिया कप में अपने 1000 रन भी पूरे कर लेंगे. ऐसा करने के बाद रोहित वनडे एशिया कप में 1,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे. सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप में अब तक 971 रन बनाए थे. वहीं वनडे एशिया कप के 27 मैचों में रोहित शर्मा 939 रन बना चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- खेल जगत में मचा तहलका! रोहित-शुभमन की पब्लिक के सामने हुई लड़ाई? नहीं हो रहा यकीन

इसके ​अलावा रोहित शर्मा अगर फाइनल में फिफ्टी जमाते हैं तो वनडे एशिया कप में वे सबसे अधिक बार 50 या उससे अधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. ऐसा कर वे श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. रोहित शर्मा एशिया कप के फाइनल में अपना 250वां वनडे मैच भी खेलेंगे. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर 463, महेंद्र सिंह धोनी 347, राहुल द्रविड़ 340, अजहरुद्दीन 334, सौरव गांगुली 308, युवराज सिंह 301, विराट कोहली 279 और अनिल कुंबले 269 मैचों में भारत की ओर से खेल चुके हैं. 

इसके अलावा श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस के पास भी रिकॉर्ड बनाने का बड़ा मौका रहेगा. मेंडिस अगर फाइनल में 93 रन बना लेते हैं तो वनडे एशिया कप के एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन जाएंगे. श्रीलंका के ही कुमार संगकारा ने अब तक 345 रन बनाए हैं और वे इस लिस्ट में टॉप पर हैं. मेंडिस में इस एशिया कप में 5 पारियों में 253 रन बनाए हैं. इसके अलावा अगर श्रीलंकाई टीम एशिया कप पर कब्जा जमाती है तो दासुन शनाका ऐसे पहले कप्तान बन जाएंगे, जिन्होंने अलग अलग फॉर्मेट में लगातार दो बार एशिया कप का खिताब जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे. पिछली बार टी20 एशिया कप में श्रीलंका की टीम पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनी थी. 

ये भी पढ़ें- बीसीसीआई ने रातों-रात बदल डाली टीम इंडिया, विराट के चहेते की खोल दी किस्मत!

टीम इंडिया अगर इस बार का फाइनल जीत जाती है तो वह आठवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम करेगी. इससे पहले टीम इंडिया 1984, 1988, 1990—91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में एशिया कप का खिताब जीता था. दूसरी ओर श्रीलंका अगर खिताब जीतती है तो वह 7 बार फाइनल जीतने वाली टीम बन जाएगी और टीम इंडिया की बराबरी कर लेगी. श्रीलंका ने 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 का खिताब अपने नाम किया था.

Trending news