Nalanda News: पटना के बाद नालंदा में चल रहा हस्ताक्षर अभियान, 5 लाख स्टूडेंट्स करेंगे साइन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1805657

Nalanda News: पटना के बाद नालंदा में चल रहा हस्ताक्षर अभियान, 5 लाख स्टूडेंट्स करेंगे साइन

Nalanda News: पूरे बिहार में जाकर पांच लाख स्टूडेंट्स का हस्ताक्षर कराकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को सौंपा जाएगा. बता दें कि पटना के बाद नालंदा में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है.

नालंदा में चल रहा हस्ताक्षर अभियान

Nalanda News: बिहार के नालंदा जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले इस तरह का हस्ताक्षर अभियान (Signature campaign going on in Nalanda) सूबे की राजधानी पटना में चलाया गया था. अब प्रदेश के कई जिलों में इस तरह का कैंपेन चला कर लोगों से साइन करवाया जा रहा है. छात्र नेता दिलीप कुमार ने नालंदा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि जिले में दो दिनों तक हस्ताक्षर अभियान चलेगा. 

पांच लाख स्टूडेंट्स के होंगे हस्ताक्षर

उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में जाकर पांच लाख स्टूडेंट्स का हस्ताक्षर कराकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को सौंपा जाएगा. बता दें कि पटना के बाद नालंदा में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. प्रतियोगी परीक्षाओं मे पारदर्शिता को लेकर पटना के बाद नालंदा जिला में 1 अगस्त से हस्ताक्षर अभियान ( शिक्षा सुधार और रोजगार अभियान) शुरू हुआ. दारोगा- सिपाही बहाली, बीएसएससी, शिक्षक बहाली सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने, 35 प्रतिशत महिला आरक्षण का लाभ सिर्फ बिहार की बेटियों को ही देने, खाली पदों पर वैकेंसी निकालने, सभी बहाली स्थायी हो. 

ये भी पढ़ें: बिहार में जातीय जनगणना को पटना HC से हरी झंडी, 10 बातों में जानें पूरा मामला

हस्ताक्षर अभियान का मकसद

इस हस्ताक्षर अभियान (Signature campaign going on in Nalanda) का मकसद कॉन्ट्रैक्ट/ अनुबंध/ ठेके पर बहाली बंद हो. साथ ही छात्र हित से संबंधित दस- सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार ने नालंदा के बिहारशरीफ में हस्ताक्षर अभियान चलाया. 

रिपोर्ट: ऋषिकेश 

 

Trending news