Special Train: बिहार के लोगों के लिए गुड न्यूज, शुरू हुई साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन, जानें क्या होगी टाइमिंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1719982

Special Train: बिहार के लोगों के लिए गुड न्यूज, शुरू हुई साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन, जानें क्या होगी टाइमिंग

गर्मियों में एक बार फिर से ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है. इसी को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया है.

 (फाइल फोटो)

समस्तीपुर: गर्मियों में एक बार फिर से ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है. इसी को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया है. गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे पहले ही कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर चुकी हैं. इसी में अब 6 जून से मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते 05273/05274 समस्तीपुर-अमृतसर-समस्तीपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इससे यात्रियों को काफी ज्यादा फायदा होगा. 

जानें क्या होगी टाइमिंग 

गाड़ी सं. 05273 समस्तीपुर-अमृतसर समर स्पेशल दिनांक 06.06.2023 से 27.06.2023 तक प्रत्येक मंगलवार चलाई जाएगी. ये ट्रेन समस्तीपुर से 23.00 बजे चलेगी, 00.05 बजे मुजफ्फरपुर, 01.40 बजे हाजीपुर 03.10 बजे छपरा रूकते हुए गुरुवार को 02.20 बजे अमृतसर पहुंच जाएगी. वापसी में ये गाड़ी सं. 05274 अमृतसर-समस्तीपुर समर स्पेशल दिनांक 08.06.2023 से 29.06.2023 तक प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी. इसमें ये ट्रेन अमृतसर से 12.45 बजे चलेगी. ये ट्रेन अगले दिन 11.00 बजे छपरा, 12.10 बजे हाजीपुर, 13.15 बजे मुजफ्फरपुर तथा 15.00 बजे समस्तीपुर  पहुंची जाएगी. 

 

इस वजह से लिया गया फैसला 

स्पेशल ट्रेन के परिचालन को लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने कहा कि गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई है और अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन परिचालन करने का फैसला किया है. इन ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. ये स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला, लुधियाना, जालंधर सिटी स्टेशनों पर स्टोपेज रहेगी. 

इसके अलावा ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 15, साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी ज्यादा लाभ होगा. 

Trending news