WTC Final 2023 Live Streaming: फाइनल में भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देखें मैच
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1727281

WTC Final 2023 Live Streaming: फाइनल में भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देखें मैच

WTC Final Live Streaming Telecast: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल मुकाबला 7 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला है. दोनों के बीच यह खिताबी मुकाबला लंदन के ओवल में खेला जाएगा होगा. वहीं मैच के फैंस के लिए सबसे बड़ी खबर ये है कि भारतीय समयनुसार, दोपहर 3 बजे मैच की शुरुआत होगी.

WTC Final 2023 Live Streaming: फाइनल में भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देखें मैच

पटना:WTC Final Live Streaming Telecast: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल मुकाबला 7 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला है. दोनों के बीच यह खिताबी मुकाबला लंदन के ओवल में खेला जाएगा होगा. वहीं मैच के फैंस के लिए सबसे बड़ी खबर ये है कि भारतीय समयनुसार, दोपहर 3 बजे मैच की शुरुआत होगी. वहीं 11 जून को मैच का आखिरी दिन होगा. वहीं अगर मैच के दौरान अगर बारिश होती है तो इसके लिए 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है. बता दें कि भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने जा रही है. तो आइए आपको बताते हैं इस बार का खिताबी मुकाबला आप कब, कहां और कैसे फ्री में लाइव देख सकते हैं.

कब और कहां खेला जाएगा फाइनल मैच?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाने वाला है. 7 जून को मैच की शुरुआत दोपहर 3:00 बजे से होगी, जबिक 2:30 बजे इसके लिए टॉस होगा.

टीवी पर कब और कहां फ्री में देखें लाइव?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस फैइनल मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. यहां मैच का हिंदी और इंग्लिश कॉमेंट्री में लाइव प्रसारण होगा. वहीं दूरदर्शन पर आप इसे फ्री में देख सकते हैं.

कैसे और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ज़रिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी, जिससे आप मोबाइल फोन पर मैच का लाइव लुत्फ उठा सकते हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और उमेश यादव.

स्टैंबाय खिलाड़ी- यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया- , उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, माइकल नसीर, ट्रेविस हेडनाथन लियोन, जोश इंगलिस, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर.

स्टैंडबॉय खिलाड़ी- मिच मार्श, मैट रेनशॉ.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Crime: डायन-बिसाही के आरोप में महिला की हत्या,पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

 

Trending news