Jharkhand: अडाणी मामले में कांग्रेस ने किया SBI और LIC के ऑफिस के सामने प्रदर्शन, उठाई कार्रवाई की मांग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1561105

Jharkhand: अडाणी मामले में कांग्रेस ने किया SBI और LIC के ऑफिस के सामने प्रदर्शन, उठाई कार्रवाई की मांग

अडाणी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस समर्थकों ने झारखंड के सभी 24 जिलों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के कार्यालयों के सामने प्रदर्शन किया.  कांग्रेस ने किया प्रदर्शन प्रांतीय राजधानी रांची मे

 (फाइल फोटो)

Ranchi: अडाणी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस समर्थकों ने झारखंड के सभी 24 जिलों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के कार्यालयों के सामने प्रदर्शन किया. 

कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

प्रांतीय राजधानी रांची में कांग्रेस समर्थकों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर कुचरी इलाके में स्थित एसबीआई की शाखा और हिनू में स्थित एलआईसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. झारखंड की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, 'यह गंभीर चिंता का विषय है कि सरकार ने एलआईसी और एसबीआई के पास मौजूद जनता के धन को अडाणी समूह में निवेश करने की अनुमति दी. इसमें आम जनता को भारी नुकसान होगा.' 

उन्होंने कहा, 'हमारी मांग है कि सरकार संसद में इस मुद्दे पर चर्चा करे. सरकार को इस मामले में सीबीआई और ईडी का उचित उपयोग करना चाहिए.'

सुशील मोदी ने किया था पलटवार 

राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उद्योगपति गौतम अडानी के मामले में कांग्रेस दोहरा रवैया अपना रही है और संसद में चर्चा करने के बजाय सदन को बाधित कर रही है मोदी ने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अडानी समूह पर अनर्गल आरोप लगाते रहे, जबकि कांग्रेस शासित राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अडानी से सौर ऊर्जा क्षेत्र में 65000 करोड़ का निवेश कराने के लिए इसी अडानी समूह को कौड़ियों के भाव जमीन देने की घोषणा करते हैं.

(इनपुट भाषा के साथ) 

 

Trending news