Jan Vishwas Yatra: जन विश्वास यात्रा को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे सहरसा, कार्यकर्ताओं में दिखा गजब का उत्साह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2134731

Jan Vishwas Yatra: जन विश्वास यात्रा को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे सहरसा, कार्यकर्ताओं में दिखा गजब का उत्साह

Tejashwi Yadav Jan Vishwas Yatra: बिहार के सहरसा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपनी जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) को लेकर सहरसा (Saharsa) पहुंचे. इस दौरान पूर्व मंत्री और तेजस्वी यादव के भाई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap yadav) भी मौजूद रहे. 

तेजस्वी यादव

सहरसाः Tejashwi Yadav Jan Vishwas Yatra: बिहार के सहरसा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपनी जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) को लेकर सहरसा (Saharsa) पहुंचे. इस दौरान पूर्व मंत्री और तेजस्वी यादव के भाई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap yadav) भी मौजूद रहे. सबसे पहले तेजस्वी यादव का काफिला जिले के बैजनाथपुर पहुंचा जहां बीपी मंडल चौक पर तेज प्रताप यादव ने बीपी मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. 

तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह
इस दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिखा. वहीं जन विश्वास यात्रा के तहत तेजस्वी यादव ने लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चाचा जी तो पलट गए, लेकिन हमने 10 लाख लोगों को नौकरी देने का जो वादा किया था. उपमुख्यमंत्री रहते हुए हमने पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम किया. 

तेजस्वी यादव ने जनता को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर साधा निशाना 
तेजस्वी यादव ने आगे बोला कि जब चाचा जी से हमने कहा कि 10 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कहीं तो उन्होंने कहा कि पैसा कहाँ से दोगे, अपने बाप के पास से देगा, लेकिन वो हमारे अभिभावक हैं, बुजुर्ग हो चुके हैं, अब उनसे बिहार चलने वाला नहीं है. हम लोग नई सोच के हैं इसलिए अब नया बिहार बनाना है. इसलिए इस लड़ाई में आप लोगों का साथ चाहिए. 

वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लालू जी ने आप लोगों को न्योता भेजा है. 3 मार्च दिन रविवार को राजधानी पटना आने का हम लोग महारैला करने जा रहे हैं. इसलिए आप लोगों भी वहां आइए और अपने नेता लालू जी की बात को सुनिए. .

इनपुट- विशाल कुमार, सहरसा

यह भी पढ़ें- Supaul News: बैंक कर्मी को बदमाशों ने मारी गोली, घायल कर्मी अस्पताल में भर्ती

Trending news