Sushil Modi Funeral: नम आंखों से दी गई सुशील मोदी को अंतिम विदाई, अंत्‍येष्‍टि में पहुंचे जेपी नड्डा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2248478

Sushil Modi Funeral: नम आंखों से दी गई सुशील मोदी को अंतिम विदाई, अंत्‍येष्‍टि में पहुंचे जेपी नड्डा

Sushil Modi Funeral:विपक्ष के नेता भी बीजेपी कार्यालय पहुंचे और पूर्व उपमुख्यमंत्री के अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, शकील अहमद, राजद के मनोज झा, अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

सुशील मोदी को दी गई अंतिम विदाई

Sushil Modi Funeral: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर मंगलवार को पटना पहुंचा. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ पटना के गंगा तट पर किया गया. इस मौके पर सुशील मोदी अमर रहें जैसे नारों से इलाका गूंजता रहा. इससे पहले, उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी प्रदेश कार्यालय और विधानसभा ले जाया गया, जहां लोगों से लेकर एनडीए और विपक्ष के नेताओं ने अपने नेता के अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि दी. सुशील मोदी का पार्थिव शरीर दोपहर के बाद दिल्ली से पटना लाया गया. प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित प्रदेश बीजेपी के कई दिग्गज नेता पटना हवाईअड्डा पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सुशील कुमार मोदी के निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया. श्रद्धांजलि देने वालों में दोनों उपमुख्यमंत्री के अलावा विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, रविशंकर प्रसाद, मंत्री मंगल पांडेय, विवेक ठाकुर, नीरज बबलू, मनोज शर्मा सहित बड़ी संख्या में नेता शामिल हुए.

यहां से पार्थिव शरीर को फूलों से सजे एक वाहन से उनके निजी आवास पर लाया गया. राजेंद्र नगर स्थित निजी आवास पर सामाजिक लोगों और निकट संबंधियों ने उनके अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा, अन्य रीति रिवाज का पालन करने के बाद उनका पार्थिव शरीर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय लाया गया. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर विधानसभा परिसर लाया गया. यहां बड़ी संख्या विधायक और विधान पार्षदों ने अपने नेता के अंतिम दर्शन किए और उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. कई विधायक इस मौके पर भावुक हो गए.

विपक्ष के नेता भी बीजेपी कार्यालय पहुंचे और पूर्व उपमुख्यमंत्री के अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, शकील अहमद, राजद के मनोज झा, अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. यहां से उनका पार्थिव शरीर गंगा के दीघा घाट ले जाया गया, जहां उनके बड़े पुत्र उत्कर्ष तथागत ने मुखाग्नि दी. यहां दीघा घाट पर हजारों की संख्या में जुटे लोग अपने नेता को अश्रुपूर्ण नेत्रों से अंतिम विदाई दी. सुशील मोदी अमर रहे के नारे गूँजते रहे. इससे पहले दिवंगत नेता को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

यह भी पढ़ें:सुशील मोदी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, सियासी गलियारे में शोक की लहर

विधानसभा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. यहां से पूर्व उपमुख्यमंत्री मोदी का पार्थिव शरीर बीजेपी के प्रदेश कार्यालय लाया गया. यहां बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचे और पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने पार्थिव शरीर को बीजेपी के झंडे से लपेटा. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और ढांढस बंधाया.

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, अश्विनी चौबे, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, क्षेत्र सह संगठन महामंत्री नागेंद्र पांडे, संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख, लोजपा (रा) के प्रमुख चिराग पासवान, पशुपति पारस, शाहनवाज हुसैन, नीरज कुमार बबलू, केदार गुप्ता, धर्मशीला गुप्ता, प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा, जगन्नाथ ठाकुर ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

Trending news