Tirhut Snatak Vidhan Parishad Chunav: तिरहुत स्नातक उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर ब्रजवासी आगे, केके पाठक से है कनेक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2551434

Tirhut Snatak Vidhan Parishad Chunav: तिरहुत स्नातक उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर ब्रजवासी आगे, केके पाठक से है कनेक्शन

Tirhut MLC Seat: इस बार दूसरी या तीसरी वरीयता के वोटों की गिनती के बाद ही परिणाम आने के आसार नजर आ रहे हैं. अभी तक की गिनती में निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर ब्रजवासी आगे चल रहे हैं.

प्रतीकात्मक

Tirhut Snatak MLC Chunav: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना एमआइटी जारी है. अब तक दो राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. इसमें बड़ा उलटफेर होने के संकेत मिल रहे हैं. अभी तक की गिनती में निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर ब्रजवासी आगे चल रहे हैं. जेडीयू और राजद की हालत काफी खराब नजर आ रही है. दोनों दलों के प्रत्याशी प्रशांत किशोर की जन सुराज के कैंडिडेट से पीछे चल रहे हैं. मतलब अभी तक की गिनती में दूसरे स्थान पर जन सुराज के डॉ. विनायक गौतम हैं.

बता दें कि जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के विधान परिषद से इस्तीफे के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है. इस बार मुकाबला रोमांचक बना हुआ है. इस सीट पर 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. दूसरी या तीसरी वरीयता के वोटों की गिनती के बाद ही परिणाम आ सकता है. ऐसे में मंगलवार दोपहर बाद ही अंतिम परिणाम आने की उम्मीद है. पहले चरण में उम्मीदवारों के प्रथम वरीयता के आधार पर मतों की गिनती की जाएगी. जो प्रत्याशी मतों का निर्धारित कोटा पूरा कर लेंगे, वह विजयी घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- EVM के जमाने में बैलेट पेपर से क्यों होता है विधान परिषद का चुनाव? जानें कारण

रात 10:30 बजे तक पहली वरीयता के मतों की गिनती का दूसरा चक्र पूरा हो गया है, जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार और शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी 3047 वोट के साथ सबसे आगे हैं. जन सुराज पार्टी के विनायक गौतम 1645 वोट के साथ दूसरे, आरजेडी के गोपी किशन 1451 वोट के साथ तीसरे और जेडीयू के अभिषेक झा 1371 वोट के साथ चौथे नंबर पर चल रहे हैं. निर्दलीय राकेश रौशन ने 264 और संजय झा ने 873 वोट जुटाए हैं. अरविंद कुमार को 47, अरुण जैन को 18 वोट मिला है. 856 वोट अवैध घोषित हुए. अब तक कुल 10 हजार वोट गिने गए हैं.

बता दें कि केके पाठक जब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव थे, तब वंशीधर ब्रजवासी की उनसे भिड़ंत हो गई थी. बाद में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. अपने चुनाव प्रचार के दौरान वंशीधर ब्रजवासी पटना में शिक्षकों पर लाठीचार्ज, पानी की बौछार और अन्य दमनात्मक कार्रवाइयों का लगातार जिक्र करते रहे. उन्होंने अपने इलेक्शन को सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए मजबूत बताया था.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news