Gumla News: विभागीय लापरवाही की वजह से 48 घंटे ठप रही बिजली की आपूर्ति, लोग परेशान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2223191

Gumla News: विभागीय लापरवाही की वजह से 48 घंटे ठप रही बिजली की आपूर्ति, लोग परेशान

Gumla News: विगत 5 दिन पहले पॉवर सब स्टेशन जामटोली (भरनो) में 5 MVA का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया. जो पिछले 5 महीने से खराब हो गया था. उसे बाहर भेज कर बिजली विभाग द्वारा बनवा कर ठीक कर लिया गया है, लेकिन इसे चालू नहीं किया गया.

Gumla News: विभागीय लापरवाही की वजह से 48 घंटे ठप रही बिजली की आपूर्ति, लोग परेशान

गुमला : गुमला के भरनो प्रखंड में पिछले 48 घंटे से बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद है. इस प्रचंड गर्मी से लोग काफी बेहाल हैं. भरनो में बीते दिनों से ही बिजली आपूर्ति बंद होने से रात में लोगों की नींद हराम हो गई. साथ ही बिजली के नहीं रहने से आम जनता, दुकानदार एवं सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो गया है.

48 घंटे तक ठप रही बिजली की आपूर्ति
इसके अलावा बता दें कि विगत 5 दिन पहले पॉवर सब स्टेशन जामटोली (भरनो) में 5 MVA का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया. जो पिछले 5 महीने से खराब हो गया था. उसे बाहर भेज कर बिजली विभाग द्वारा बनवा कर ठीक कर लिया गया है, लेकिन इसे चालू नहीं किया गया. साथ ही एक और ट्रांसफार्मर उसमें भी तेल की कमी हो गई. जिस कारण से ही भरनो में बिजली की आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद है.

गर्मी में बिना बिजली से लोग रहे परेशान
इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता कृष्ण कुमार ने बताया कि पावर हाउस में पुराना ट्रांसफार्मर में तेल कम हो गया था. खराब हुए ट्रांसफार्मर को फिट तो किया गया पर उसे चेक करके चालू नहीं किया गया था, जिस कारण बिजली आपूर्ति बंद हो गई. भरनो में एमआरटी की टीम पहुंच चुकी है, आज शाम तक पुराना और नया दोनों ट्रांसफार्मर दुरुस्त कर लिया जायेगा. शाम तक संभावना है कि बिजली आपूर्ति बहाल कर दिया जायेगा.

इनपुट- रणधीर निधि

ये भी पढ़िए- Lok Sabha Election 2024 : कालीचरण सिंह ने अपने समर्थकों संग चतरा समाहरणालय में किया नामांकन

 

TAGS

Trending news