स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर देख पाएंगे.
K Raj Mishra
Mar 31, 2024
जरूरी जानकारियां
मार्कशीट में छात्र का नाम, रोल नंबर, सब्जेक्ट वाइज अंक, न्यूनतम और अधिकतम अंक और ग्रेड जैसी आवश्यक जानकारी दी जाएगी.
टॉपर्स का सम्मान
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 10वीं और 12वीं टॉपर को कई ईनाम देकर सम्मानित करता है.
पहला स्थान
10वीं मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट को 1 लाख रुपये कैश प्राइज के साथ ही 1 लैपटॉप, मेडल, प्रशस्ति पत्र और ई बुक रीडर दिया जाता है.
दूसरा स्थान
पिछले साल दूसरी रैंक वाले स्टूडेंट्स को 75 हजार रुपये, 1 लैपटॉप, मेडल, प्रशस्ति पत्र और ई-बुक रीडर दिया गया था.
तीसरा स्थान
तीसरा स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट को 50 हजार रुपये, 1 लैपटॉप, मेडल, प्रशस्ति पत्र और ई-बुक रीडर मिला था.
टॉप-10 तक
चौथी से दसवीं रैंक तक वाले हर स्टूडेंट को 10 हजार रुपये, 1 लैपटॉप, मेडल और प्रशिस्त पत्र मिलता है.