Gulal kaise Banta Hai: गुलाल कैसे बनता है, एक क्लिक में जानिए

Gulal kaise Banta

होली का त्योहार बिना गुलाल के फीका माना जाता है. इस दिन गुलाल लोगों पर लगाया जाता है.

Gulal kaise Banta

अरारोट के पाउडर के अंदर रंग मिलाकर एक प्रोसेस के जरिए गुलाल बनाया जाता है.

Gulal kaise Banta

लाल रंग मर्करी सल्फेट से बनता है और सूखे गुलाल में एस्बेस्टस या सिलिका मिलाई जाती है.

Gulal kaise Banta

रूपहला रंग एल्युमिनियम ब्रोमाइड से बनता है और नीला रंग प्रशियन ब्लू नामक रसायन से बनता है.

Gulal kaise Banta

हरा रंग कॉपर सल्फेट से बनता है और पर्पल रंग क्रोमियम आयोडाइड से बनता है.

Gulal kaise Banta

गुलाल बनाने के लिए कई रसायनों का प्रयोग होता है. यह गुलाल काला रंग लेड ऑक्साइड से बनता है.

Gulal kaise Banta

परंपरागत गुलाल को हर्बल गुलाल नाम दिया गया है, क्योंकि सामग्री स्किन के लिए बहुत लाभकारी होती है.

Gulal kaise Banta

परंपरागत गुलाल वसंत के फूलों से बनाया जाता है. जिसमें जामुन, मसालों और अन्य पौधों के प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल किया जाता है.

Gulal kaise Banta

रंग-बिरंगे गुलाल के बिना होली की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. होली खेलने के लिए हर किसी की पहली पसंद ही होता है.

VIEW ALL

Read Next Story