Jharkhand Weather Update: झारखंड के कई जिलों में बारिश-वज्रपात के आसार, येलो अलर्ट जारी

होली के बाद गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहतभरी खबर है. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के पूर्वी जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में बारिश हो सकती है.

रांची में हालांकि पिछले 24 घंटे से मौसम साफ है और अच्छी खासी धूप खिल रही है.

झारखंड में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान डाल्टनगंज में दर्ज किया है. यहां का तापमान 38.2 डिग्री है. वहीं, सबसे न्यूनतम तापमान लोहरदगा में दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार झारखंड से इस समय एक मानसून ट्रफ जा रहा है, जिस वजह से यहां बारिश हो रही है.

ये बारिश बहुत हल्की होगी और दिन के ज्यादातर समय अच्छी धूप खिली रहेगी.

साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़ व दुमका को छोड़कर बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.

साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़ व दुमका को छोड़कर बाकी जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है.

मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से आप को सावधान रहने की जरूरत है.

VIEW ALL

Read Next Story