Mahila Shakti Vandan Act

बिहार में आज की तारीख में 40 सांसद हैं और वर्तमान लोकसभा में इस राज्य से केवल 3 महिला सदस्य हैं.

PUSHPENDER KUMAR
Apr 03, 2024

Nari Shakti Vandan Adhiniyam

40 में से केवल 3 का मतलब यह हो गया कि बिहार में महिलाओं की भागीदारी केवल 7.5 प्रतिशत है.

Women Reservation Law

अगर महिला शक्ति वंदन अधिनियम लागू हो गया तो 40 में कम से कम 13 महिलाएं लोकसभा में दिखेंगी.

Nari Shakti Vandan

इस लोकसभा में शिवहर की सांसद रमा देवी, सीवान की सांसद कविता सिंह और वैशाली की वीणा देवी हैं.

Women Reservation Bill

विधानसभा की बात करें तो 243 सीटों पर महिला आरक्षण लागू हुआ तो कम से कम 80 महिलाएं विधायक चुनी जाएंगी.

Nari Shakti Vandan Act

वहीं हकीकत की बात करें तो 2020 में केवल 26 महिलाएं ही चुनकर विधानसभा पहुंची थीं. यह महिलाओं की केवल 10.69 फीसदी हिस्सेदारी है.

Nari Shakti Vandan Bill

2015 के 11.5 फीसदी यानी विधानसभा चुनाव में 28 महिलाएं चुनकर सदन पहुंची थीं.

Women Empowerment

अगर आरक्षण लागू हुआ तो वर्तमान महिला विधायकों की संख्या में तीन गुना हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story