Bihar Crime: पटना में महिला खनन इंस्पेक्टर पर बालू माफिया का हमला, हमलावरों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; हाथ जोड़ने पर भी नहीं पसीजा दिल
Advertisement
trendingNow11657093

Bihar Crime: पटना में महिला खनन इंस्पेक्टर पर बालू माफिया का हमला, हमलावरों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; हाथ जोड़ने पर भी नहीं पसीजा दिल

Sand mafia attack on female mining inspector: बिहार में जंगलराज की एक और बड़ी खबर सामने आई है. वहां पर ओवरलोडेड वाहनों की चेकिंग कर रही महिला खनन इंस्पेक्टर पर बालू माफिया के लोगों ने हमला कर दिया और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. 

Bihar Crime: पटना में महिला खनन इंस्पेक्टर पर बालू माफिया का हमला, हमलावरों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; हाथ जोड़ने पर भी नहीं पसीजा दिल

Sand mafia attack on female mining inspector in Patna: पटना के बिहटा में बालू माफियाओं ने माइनिंग महिला इंस्पेक्टर और पटना डीटीओ को बीच सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा. बालू माफिया से जुड़े लोगों का हमला होते ही खनन विभाग के कर्मचारी मौके से भागते नजर आए. जबकि जान बचाकर भाग रही महिला इंस्पेक्टर की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की गई. 

अब तक 44 लोग किए गए अरेस्ट

बिहटा के ASP राजेश के कुमार ने बताया, 'सोमवार को पटना डीटीओ और माइनिंग इंस्पेक्टर (Sand mafia attack on female mining inspector) के साथ मिलकर खनन विभाग की टीम ओवरलोडेड ट्रक पर कार्रवाई कर रही थी. उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने समूह बना कर महिला खनन इंस्पेक्टर पर हमला किया और सरकारी कार्य में बाधा डाली. इस संबंध में हम लोगों ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और अभी तक कार्रवाई करते हुए 44 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.' 

पुलिस को मिले घटना के वीडियो

एएसपी ने बताया, 'हमें कई वीडियो मिले हैं, जिसमें वहां के ट्रक ड्राइवर- खलासी और असामाजिक तत्व मिलकर हिंसा (Sand mafia attack on female mining inspector) कर रहे हैं. उस वीडियो फुटेज के आधार पर हमने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. DTO और माइनिंग इंस्पेक्टर की ओर से पहले कुछ ओवरलोडेड ट्रक पर कार्रवाई की गई थी, जिन्हें जब्त थानों में बंद करवाया गया था. बाकी सभी गाड़ियों की वीडियोग्राफी की गई है आगे की कार्रवाई की जा रही है इस घटना में माइनिंग इंस्पेक्टर और डीटीओ समेत तीन लोगों को चोटे आई हैं, जिनका इलाज करवाया जा रहा है.' 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news