Radhika Kheda: 'कौशल्या मां के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं', अपनी पार्टी पर बरसीं कांग्रेस प्रवक्ता; BJP ने कस दिया तंज
Advertisement
trendingNow12230361

Radhika Kheda: 'कौशल्या मां के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं', अपनी पार्टी पर बरसीं कांग्रेस प्रवक्ता; BJP ने कस दिया तंज

Radhika Kheda Latest News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेता आपस में ही एक-दूसरे की टांग खींचने में लगे हैं. पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पोस्ट शेयर कर अपने साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इस पर बीजेपी ने कांग्रेस का मजाक उड़ाया है.

 

Radhika Kheda: 'कौशल्या मां के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं', अपनी पार्टी पर बरसीं कांग्रेस प्रवक्ता; BJP ने कस दिया तंज

Chhattisgarh Radhika Kheda News: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी दफ्तर में हुए कथित दुर्व्यवहार को बीजेपी ने हाथोंहाथ लपक लिया है. राज्य की सत्ता पर काबिज बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'महालक्ष्मी वंदन' की बात करने वाली पार्टी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है. इन्होंने महिला का अपमान किया है. लिहाजा अब कांग्रेस का विनाश तय है. 

राधिका खेड़ा ने किया पोस्ट

यह विवाद मंगलवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर राधिका खेड़ा की पोस्ट के बाद सामने आया. खेड़ा ने पोस्ट करके कहा, 'कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है. पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे हैं. करूंगी खुलासा …!!'

राधिका खेड़ा की इस पोस्ट के बाद बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक महिला रोते हुए किसी से फोन पर बात कर रही है. बताया जाता है कि यह वीडियो राधिका खेड़ा का है. वीडियो में महिला फोन पर यह कहते नजर आ रही है,'आज मेरे साथ जो हुआ है वह 40 वर्ष में नहीं हुआ. जो मेरी इन्सल्ट हुई है. मेरे ऊपर चिल्लाया गया. उसका वीडियो भी बनाया गया. मुझे गेट आउट होने को बोला गया. जब मैं उससे बात करती हूं. मुझ पर चिल्लाता है. मैंने पहले भी आपको बताया था. मैं पार्टी से भी इस्तीफा दे रही हूं.'

मेरे संज्ञान में मामला नहीं- सचिन पायलट

जब राधिका खेड़ा से इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई, तब उन्होंने कहा कि वह बाद में बात करेंगी. सरगुजा जिले के दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के राज्य चुनाव प्रभारी सचिन पायलट से जब पूछा गया तो पायलट ने कहा, 'ऐसा कोई विवाद हुआ नहीं है और न ही मेरी जानकारी में है.' 

हालांकि बीजेपी ने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया और तुरंत कांग्रेस पर हल्ला बोल दिया. राज्य में पार्टी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा जी का आंसू बहाता हुआ, दिल को दुखाता हुआ वीडियो सामने आया है. कौशल्या मां की धरती में यदि कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता दुखी हैं तब हमारा भी मन विचलित होता है. आप कांग्रेसियों से बचिये राधिका जी, छत्तीसगढ़ में आपको कुछ नहीं होगा. यह नरेन्द्र मोदी की और विष्णुदेव साय के सुशासन की गारंटी है.' 

अब कांग्रेस का विनाश तय- बीजेपी

गुप्ता ने अपने संदेश में आगे कहा, 'ये (कांग्रेस) महालक्ष्मी वंदन (कांग्रेस पार्टी का महिलाओं को प्रति वर्ष एक लाख रुपए देने का वादा) की बात करते हैं और अपनी ही पार्टी कांग्रेस की महिलाओं का सम्मान नहीं करते. इन्होंने महिला का अपमान किया है. इसलिए अब कांग्रेस का विनाश तय है.' 

कांग्रेस दफ्तर में आखिर क्या हुआ था?

कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि पार्टी के मीडिया- प्रचार विभाग क़े अध्यक्ष पवन खेड़ा को बुधवार को रायपुर दौरा करना था. इस मुद्दे पर मंगलवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में राधिका खेड़ा और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बीच कहासुनी हुई थी. इसके बाद राधिका खेड़ा ने मामले की शिकायत पार्टी के नेताओं से की थी. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि जल्द ही राधिका इस संबंध में मीडिया में कुछ अन्य खुलासा कर सकती हैं. 

(एजेंसी भाषा) 

Trending news