Coronavirus Update: 230 दिन बाद कोरोना के सबसे ज्यादा केस, एक दिन में दर्ज हुए 10 हजार से ज्यादा मामले
Advertisement
trendingNow11650379

Coronavirus Update: 230 दिन बाद कोरोना के सबसे ज्यादा केस, एक दिन में दर्ज हुए 10 हजार से ज्यादा मामले

Coronavirus New Variant: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भारतवासियों को टेंशन में डाल दिया है. 1 दिन में ही कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील की जा रही है.

Coronavirus Update: 230 दिन बाद कोरोना के सबसे ज्यादा केस, एक दिन में दर्ज हुए 10 हजार से ज्यादा मामले

Coronavirus Latest Update: कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में एकदम से भारी उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा नए मामले रजिस्टर किए गए हैं. वहीं, देश में एक्टिव केस (Active Cases) की संख्या 44,998 हो गई है. कोरोना ने भारतवासियों की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि, 5 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज इस दौरान रिकवर भी हुए हैं. इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) बढ़कर 4 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है. वीकली पॉजिटिविटी रेट भी 4 फीसदी से अधिक है. लोगों से फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की जा रही है.

कोरोना ने लगाई लंबी छलांग!

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 10,158 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 44,998 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा दर्ज किया गया है.

1 दिन में इतने लोग हुए रिकवर

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में 5,356 कोरोना मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं. भारत में अब तक कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 4,42,10,127 हो गई है. भारत में रिकवरी रेट अभी 98.71 फीसदी है. वहीं, एक्टिव केस की संख्या कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है.

डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा

गौरतलब है कि देश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.42 फीसदी हो गया है. वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है और यह 4.02 हो गया है. बीते 24 घंटे में 2 लाख 29 हजार 958 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 10 हजार 158 लोग पॉजिटिव पाए गए.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news