Delhi News: 31 मार्च को दिखेगा INDIA गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन, महारैली की तैयारियों में जुटी AAP-कांग्रेस, जनता से रामलीला मैदान पहुंचने की अपील
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2177435

Delhi News: 31 मार्च को दिखेगा INDIA गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन, महारैली की तैयारियों में जुटी AAP-कांग्रेस, जनता से रामलीला मैदान पहुंचने की अपील

Delhi News: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ इंडिया गठबंधन 31 मार्च को रामलीला मैदान में एक महारैली करने की तैयारियों में जुटी हुई है. इसी के साथ AAP के सभी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की जनता से 31 मार्च को रामलीला मैदान में पहुंचने की अपील की है.

Delhi News: 31 मार्च को दिखेगा INDIA गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन, महारैली की तैयारियों में जुटी AAP-कांग्रेस, जनता से रामलीला मैदान पहुंचने की अपील

Delhi News: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ इंडिया गठबंधन 31 मार्च को रामलीला मैदान में एक महारैली करने जा रही है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज आईटीओ मेट्रो स्टेशन (ITO Metro Station) के बाहर पंपलेट बांटकर दिल्ली की जनता से अपील की है कि वह 31 मार्च को रामलीला मैदान पहुंचकर अपना समर्थन दे और जिस तरीके से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है उसको लेकर अपना विरोध दर्ज कराए.

पंपलेट बाट रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि 31 मार्च को रामलीला मैदान में जन सैलाब उमड़ेगा, जिसे देख बीजेपी के होश उड़ जाएंगे. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ लगातार अपनी नाराजगी जताते हुए नजर आ रहे हैं और दिल्ली की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के साथ दिल्ली के आईटीओ मेट्रो गेट के बाहर AAP के कार्यकर्ता 'मैं भी केजरीवाल' का पंपलेट लोगों को बांट रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Arvind Kejriwal की पेशी से पहले कोर्ट छावनी में तब्दील, प्रोटेस्टर करने वालों को हिरासत में लेने के आदेश, ये है पुलिस के सुरक्षा के इंतजाम

31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली महारैली के जरिए पार्टी विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं को एक मंच पर लाकर अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी. इस रैली में गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. महारैली का ऐलान दिल्ली कांग्रेस ने किया था, लेकिन इसको सफल बनाने की कमान पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल को सौंपी गई है. इसे सफल बनाने के लिए पार्टी ने हरियाणा के नेताओं के साथ बैठक कर तैयारियां का जायजा लिया है.

Trending news