Trending Photos
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें में कुछ मार्गों पर प्रतिबंधों के साथ-साथ डायवर्जन और किन रास्तों से बचना है इसके बारे में जानकारी दी है. सोमवार को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होना है. इसी को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, वहीं पुलिस ने इससे पहले रविवार को एडवाइजरी जारी की थी.
Traffic Advisory
In view of various functions being organized at Bharat Mandapam, Pragati Maidan on 01.04.2024, special traffic arrangements will be effective.
Kindly follow the advisory. #DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/KrYUQgEy5s
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) March 31, 2024
शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक भारत मंडपम में समारोह
ट्रैफिक पुलिस ने एडवाजरी में कहा कि 1 फरवरी को शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक भारत मंडपम में विभिन्न समारोह आयोजित किए जा रहे हैं. बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचे की उम्मीद है, जिससे भारत मंडपम की आसपास की सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है. साथ ही इसमें यात्रियों से अपील की गई है कि अगर पब्लिक ट्रासपोर्ट का इस्तेमाल करें.
प्रगति मैदान के आसपास यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए ये उपाय किए जाएंगे:
- मथुरा रोड और भैरों मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग पर किसी भी वाहन को कहीं भी रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी.
- जनता के लिए सामान्य प्रवेश की अनुमति नहीं है.
- ऊपर बताई गई सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और अनुचित पार्किंग और कानूनों का पालन न करने पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहनों को भैरो मंदिर, भैरो मार्ग के सामने ट्रैफिक पिट में पार्क किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल ने अपनी गलतियों पर इंडिया ब्लॉक के नेताओं से क्यों मांगी मांफी?
यहां होगा रूट डायवर्जन:
- तिलक मार्ग-भगवान दास रोड क्रॉसिंग
- पुराना किला रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग
- शेरशाह रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग
- डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग
- पंडारा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग
- क्यू-प्वाइंट
- गोलचक्कर मान सिंह रोड
- गोलचक्कर जसवन्त सिंह रोड
- कस्तूरबा गांधी मार्ग-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग
- गोल चक्कर मंडी हाउस
इन रास्तों से बचने के आदेश
- भैरों मार्ग
- पुराना किला रोड
- शेरशाह रोड
- मथुरा रोड डब्ल्यू-प्वाइंट से मथुरा रोड सी-हेक्सागोन, इंडिया गेट तक