Bank Holiday in March 2024: मार्च महीने में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2124210

Bank Holiday in March 2024: मार्च महीने में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday in March 2024: मार्च महीने में बैंक में 21 दिन ही काम होगा. इस महीने में त्योहार, जयंती और शनिवार-रविवार मिलाकर कुल 10 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें कुछ छुट्टियां केवल अलग-अलग राज्यों के लिए ही मान्य होंगी.

Bank Holiday in March 2024: मार्च महीने में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday in March 2024: फरवरी महीने के खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं, इसके बाद मार्च महीने की शुरुआत होगी. मार्च की शुरुआत के पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने बैंक हॉलीडे की लिस्ट जारी कर दी है. फरवरी महीने की तरह ही इस महीने में भी छुट्टियों की भरमार है, ऐसे में अगर आप अपने किसी जरूरी काम के लिए बैंक जाना चाहते हैं तो एक बार मार्च महीने में छुट्टियों की लिस्ट  (Bank Holiday in March 2024) जरूर देख लें.

ये भी पढ़ें- PM Kisan योजना से जुड़ी बड़ी खबर, किसानों के खाते में इस दिन आ सकती है 16वीं किस्त

10 दिन बंद रहेंगे बंद
मार्च महीने में बैंक में 21 दिन ही काम होगा. इस महीने में त्योहार, जयंती और शनिवार-रविवार मिलाकर कुल 10 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें कुछ छुट्टियां केवल अलग-अलग राज्यों के लिए ही मान्य होंगी.

मार्च महीने में छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday in March 2024)
03 मार्च 2024- रविवार, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
08 मार्च 2024- महा शिवरात्रि/शिवरात्रि होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा.
09 मार्च 2024- महीने के दूसरे शनिवार की वजह से बैंक बंद. 
10 मार्च 2024- रविवार, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
12 मार्च 2024- रमजान प्रारंभ.
17 मार्च 2024- रविवार, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
23 मार्च 2024- शनिवार को भगत सिंह शहीदी दिवस रहेगा, ऐसे में कई राज्य में बैंक बंद रहेंगे.
24 मार्च 2024- होलिका दहन, रविवार, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. 
25 मार्च 2024- होली का त्योहार, राजपत्रित अवकाश
29 मार्च 2024- शुक्रवार, गुड फ्राइडे, राजपत्रित अवकाश है.

बैंक बंद होने पर ऐसे कर सकते हैं जरूरी काम
बैंक बंद होने की वजह से आपको जरूरी काम के लिए इंतजार करना पड़ सकता है, ऐसे में आप मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं. कैश निकालने के लिए आप ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

 

Trending news