G-20 Summit: गुरुग्राम के विकास से प्रभावित नजर आए विदेशी मेहमान, बोले- घर जैसा अनुभव लेकर लौटेंगे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1594954

G-20 Summit: गुरुग्राम के विकास से प्रभावित नजर आए विदेशी मेहमान, बोले- घर जैसा अनुभव लेकर लौटेंगे

जी-20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक में शामिल हुए विदेशी प्रतिनिधियों को गुरुग्राम में सुखद अनुभव मिला है.

G-20 Summit: गुरुग्राम के विकास से प्रभावित नजर आए विदेशी मेहमान, बोले- घर जैसा अनुभव लेकर लौटेंगे

देवेंद्र भारद्वाज/गुरुग्राम: जी-20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक में शामिल हुए विदेशी प्रतिनिधियों को गुरुग्राम में सुखद अनुभव मिला है. भारत में एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक के मेजबान हरियाणा को लेकर विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधि गुरुग्राम में मिले आदर सत्कार और यहां की संस्कृति से बेहद प्रभावित नजर आए. गुरुग्राम में एक से तीन मार्च तक आयोजित बैठक में भ्रष्टाचार के खिलाफ वैश्विक लड़ाई पर हुए मंथन में शामिल विदेशी प्रतिनिधियों ने अपने शब्दों से भारत में मिले सम्मान व सत्कार की प्रशंसा करते हुए खुशी जताई.

जी-20 के स्थाई सदस्य इंडोनेशिया के प्रतिनिधि बुदी संतोसो एंटी करप्शन वर्किंग की बैठक में शामिल होने के लिए पहली बार भारत आए हैं. उन्होंने हरियाणा के गुरुग्राम शहर में आयोजित बैठक में शामिल होने के अनुभव को प्रशंसनीय बताया. भारत में गुरुग्राम की मिलेनियम सिटी के तौर पर पहचान है. इस बैठक के लिए गुरुग्राम में पहुंचने पर मिले सम्मान व सत्कार की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है.

स्विट्जरलैंड से बैठक में शामिल होने पहुंचे प्रतिनिधि यूरस आंद्रेज का भी गुरुग्राम में अच्छा अनुभव रहा. उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि भारत की अध्यक्षता में शानदार आयोजन हो रहा है. यहां आकर अच्छा आतिथ्य सत्कार मिला और मुख्य बैठक के साथ-साथ हरियाणा के गुरुग्राम शहर में अच्छे लोगों से मुलाकात हुई. उन्होंने कहा कि यहां आसपास भ्रमण स्थलों की यात्रा का भी कार्यक्रम है, जिसको लेकर वे बेहद उत्साहित हैं.

एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप के आमंत्रित राष्ट्र मॉरीशस से पहुंची नंदिता देवी ने कहा कि गुरुग्राम में अपने घर जैसा अनुभव मिला. उन्होंने बताया कि सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित बैठक, स्थानीय परिवहन के साधनों व गुरुग्राम शहर के विकास ने प्रभावित किया है. इस यात्रा का वह अच्छा अनुभव लेकर अपने देश लौटेंगी.

गुरुग्राम के लोगों की मिलनसारिता ने किया प्रभावित
कनाडा के प्रतिनिधि एलेन लेबेर के लिए गुरुग्राम का अनुभव शानदार रहा. उन्होंने बताया कि किसी भी शहर के प्रति समझ विकसित करने के लिए वहां के स्थानीय लोगों के बारे में जानना जरूरी होता है. यहां के लोग मृदुभाषी, मिलनसार व हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं. गुरुग्राम को भारत का विकसित शहर बताते हुए उन्होंने यहां के इंफ्रास्ट्रक्टर की भी तारीफ की.

इटली की एलेना तोमासिनी ने जी-20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की गुरुग्राम में आयोजित बैठक के प्रबंधों की प्रशंसा की. भारत की इस यात्रा ने उन्हें प्रभावित किया है. यहां के लोगों के व्यवहार से वह प्रभावित नजर आईं. उन्होंने आयोजन को परफेक्ट बताते हुए यहां मिले आतिथ्य सत्कार की भी सराहना की.

Trending news