Delhi NCR Live Update: कांग्रेस बौखला चुकी है,क्योंकि कांग्रेस ने गरीब को लॉलीपाप देने का काम किया- नायब सैनी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2189610

Delhi NCR Live Update: कांग्रेस बौखला चुकी है,क्योंकि कांग्रेस ने गरीब को लॉलीपाप देने का काम किया- नायब सैनी

Delhi NCR Live Update: हरियाणा के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि लंबे समय से शासन में रहने के बाबजूद कांग्रेस गरीब के हितों में काम करने में नाकाम रही है. आज गरीब व्यक्ति पीएम मोदी को प्यार भरी निगाहों से देखता है, और उनका विश्वास नरेंद्र मोदी पर है.

 

Delhi NCR Live Update: कांग्रेस बौखला चुकी है,क्योंकि कांग्रेस ने गरीब को लॉलीपाप देने का काम किया- नायब सैनी
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: हरियाणा के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि लंबे समय से शासन में रहने के बाबजूद कांग्रेस गरीब के हितों में काम करने में नाकाम रही है. आज गरीब व्यक्ति पीएम मोदी को प्यार भरी निगाहों से देखता है, और उनका विश्वास नरेंद्र मोदी पर है.

 

 

05 April 2024
11:15 AM

Panipat News: आवारा कुत्तों से परेशान लोग
हरियाणा प्रदेश की सरकार गोवंशों को सुरक्षा देने के दावे करती है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने प्रदेश की सैकड़ों गौशालाओं को करोड़ों रुपये की सहायता धनराशि भी उपलब्ध करवाती है, लेकिन उसके बावजूद भी आवारा पशुओं को गली मोहल्ले व हाईवे पर घूमते हुए देखा जा सकता है. इन आवारा पशुओं से भयानक हादसे होते हैं और कई परिवारों ने तो अपने चिरागों व माता-पिता तक को खो दिया है.

 

10:25 AM

Delhi Crime: अगर आप भी इस तरिके से रील बनाते है तो जरा हो जाए सावधान
उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में कार पर रील बनाना युवक महंगा पड़ा. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में चालान किया है. पुलिस ने आरोपी की कार और  मोबाइल जप्त कर लिया है.

10:24 AM

Delhi News: LG के आरोपों पर AAP का बयान
मंत्रियों के निर्देश नहीं मान रहे अफसर, LG भी नहीं कर रहे कार्रवाई, अब कोर्ट ही एकमात्र सहारा- दिल्ली सरकार
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की निर्वाचित सरकार को सर्विसेज देने का आदेश दिया, लेकिन केंद्र ने GNCTD संशोधन अधिनियम लागू कर उसे छीन लिया- दिल्ली सरकार
मंत्रियों के बार-बार निर्देश देने के बाद भी केंद्र के अधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं और LG मंत्रियों की अपीलों का जवाब नहीं देते- दिल्ली सरकार
नौकरशाहों ने DJB का फंड, फरिश्ते योजना, स्मॉग टावर्स पहल को रोक दिया, जिससे दो करोड़ दिल्लीवासियों को नुकसान हुआ- दिल्ली सरकार
नौकरशाह फाइलों को अनिश्चित समय के लिए अपने पास रख लेते हैं और मंत्रियों के निर्देशों का पालन नहीं करते हैं- दिल्ली सरकार

10:14 AM
Manish Sisodia Letter: विकसित देश होने के लिए अच्छी शिक्षा जरूरी है- मनीष सिसोदिया
सिसोदियाये लोग मेरी प्रेरणा है और आप सब मेरी ताकत विकसित देश होने के लिए अच्छी शिक्षा, स्कूल का होना जरूरी मुझे खुशी है अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई अब पंजाब शिक्षा क्रांति की खबर पढ़कर सुकून मिलता है जेल में रहकर मेरा प्यार आप लोगों के लिए और बढ़ा मेरी पत्नी का आप लोगों ने बहुत ध्यान रखा सीमा आपकी सबकी बात करते हुए भावुक हो जाती है आप सब अपना ख्याल रखिए
10:14 AM
Manish Sisodia Letter: विकसित देश होने के लिए अच्छी शिक्षा जरूरी है- मनीष सिसोदिया
सिसोदियाये लोग मेरी प्रेरणा है और आप सब मेरी ताकत विकसित देश होने के लिए अच्छी शिक्षा, स्कूल का होना जरूरी मुझे खुशी है अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई अब पंजाब शिक्षा क्रांति की खबर पढ़कर सुकून मिलता है जेल में रहकर मेरा प्यार आप लोगों के लिए और बढ़ा मेरी पत्नी का आप लोगों ने बहुत ध्यान रखा सीमा आपकी सबकी बात करते हुए भावुक हो जाती है आप सब अपना ख्याल रखिए
10:11 AM
Manish Sisodia Letter: मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की जनता भेज भावुक लेटर 
मनीष सिसोदिया ने लिखी जेल से चिट्ठी मनीष सिसोदिया ने लिखा- जल्दी ही बाहर मिलेंगे शिक्षा क्रांति जिंदाबाद, Love You All अपनी विधानसभा के लोगों को लिखी चिट्ठी पिछले एक साल में मुझे सबकी याद आई सबने बहुत ईमानदारी से मिलकर काम किया जैसे आजादी के समय सबने लड़ाई लड़ी वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं अंग्रेजों की तानाशाही के बाद भी आजादी का सपना सच हुआ वैसे ही एक दिन हर बच्चे को सही और अच्छी शिक्षा मिलेगी अंग्रेजों को भी अपनी सत्ता का बहुत घमंड था अंग्रेज भी झूठे आरोप लगाकर लोगों को जेल में बंद करते थे अंग्रेजों ने कई सालों तक गांधी को जेल में रखा अंग्रेजों ने नेल्सन मंडेला को भी जेल में डाला.
09:19 AM

Haryana News:इंडस्ट्री पॉलिसी बनाकर उधमियों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखेंगे
हरियाणा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा पानीपत की 21 औद्योगिक संगठनों ने राज्य मंत्री महिपाल ढांडा का स्वागत समारोह किया। इस समारोह में उद्योगपतियों राज्य मंत्री महिपाल ढांडा के समक्ष एसटीपी, जेडएलडी व कॉमन बॉयलर की समस्याओं को रखा क्योंकि एसटीपी, जेडएलडी व कॉमन बॉयलर को लेकर सरकार व नेता कई बार घोषणा कर चुके हैं लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है । राज्य मंत्री ने सभी उद्यमियों को आश्वासन दिया की सभी से मिल बैठकर इंडस्ट्री पॉलिसी में सुधार लेंगे और समस्याओं का समाधान करेंगे । राज्य मंत्री महिपाल ने कांग्रेस व रॉबर्ट वढेरा पर भी प्रहार किया.

 

09:19 AM

Noida Crime: आपसी विवाद में रिश्तेदारों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे
मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
जीजा और बहन का हुआ विवाद
आपसी विवाद में रिश्तेदारो के बीच जमकर चले लाठी डंडे
एक युवक को बीच सड़क पर गिराकर लाठी डंडों से पीटा
जीजा के छोटे भाई को सालों ने जमकर पीटा
युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
आस पास खड़े लोग देखते रहे तमाशा

08:51 AM

Dog Attack: पार्क में खेल रही बच्ची पर कुत्तों ने किया हमला
6 वर्ष से मासूम बच्ची पर आवारा कुत्तों ने किया हमला
मासूम बच्ची हई बुरी तरह से घायल
ग्रेटर नोएडा के जू 3 सेक्टर का है मामला

 

08:12 AM

Delhi News: बसंत गांव युवा सम्मेलन मे पहुंची नई दिल्ली लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज, फूलों की बरसात से हुआ स्वागत

जैसे जैसे दिल्ली के तापमान मे वृद्धि होती जा रही है उसी तरह आनेवाले लोकसभा चुनाव के प्रचार मे भी वृद्धि देखी जा रही है. मुख्य रूप से दिल्ली मे बीजेपी औऱ इंडिया गठबंधन के घोषित उम्मीदवार अपने अपने लोकसभा क्षेत्र मे प्रचार प्रसार जोरो शोरों से कर रहे हैं. सुबह मॉर्निग वाक से हीं प्रत्याशी प्रचार प्रसार शुरू कर दे रहे हैं जो देर रात तक चलती है. जगह जगह आम सभा तो डोर टू डोर कैम्पेन भाषण बाजी एक दूसरे पार्टी औऱ प्रत्याशी पर छीटा कशी विभिन्न विभिन्न प्रकार के नारे सबकुछ देखने को मिल रहा है. ये सिलसिला 23 मई तक चलने वाला है. क्योंकि 25 मई को दिल्ली के सातों सीट पर वोटिंग होगी.

07:02 AM

LokSabhaElections2024: लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस आज अपना घोषणा पत्र जारी करेगी

06:19 AM

Fire News: गुरुग्राम के साइबर सिटी के सेक्टर 37 में ग्रीन वॉर्टेक्स नामक बंद इंडस्ट्री में लगी भयंकर आग

साइबर सिटी के सेक्टर-37 सिथित ग्रीन वॉर्टेक्स नामक कम्पनी में देर रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया. सेक्टर-37 की कंपनी में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 से 8 गाड़िया तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. गनीमत यह रही कि सेक्टर-37 की जिस कंपनी में आगजनी की यह घटना हुई वह कंपनी पिछले काफी दिनों से बंद पड़ी थी.

Trending news