Breaking News: दिल्ली के जंतर मंतर के पास एक शख्स की कार में मिली लाश, पुलिस कर रही जांच
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2255033

Breaking News: दिल्ली के जंतर मंतर के पास एक शख्स की कार में मिली लाश, पुलिस कर रही जांच

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Breaking News: दिल्ली के जंतर मंतर के पास एक शख्स की कार में मिली लाश, पुलिस कर रही जांच
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

20 May 2024
22:57 PM

Delhi Crime News: दिल्ली के जंतर मंतर के पास एक शख्स की कार में मिली लाश, पुलिस कर रही जांच 

21:50 PM

Noida समेत एनसीआर में 9वीं से 12वीं तक सभी स्कूलों को अगले आदेश तक किया गया बंद

20:48 PM
Delhi Heatwave: कल 45 तो 24, 25 मई को 46 डिग्री रह सकता है तापमान 
आज दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री रहा. ये सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है. मंगेशपुर और नजफगढ़ में आज भी तापमान 47 डिग्री से ज्यादा रहा. पालम, पीतमपुरा और राजघाट में न्यूनतम तापमान 31 डिग्री से ज्यादा रहा. कल 45 डिग्री और 24, 25 मई को तापमान 46 डिग्री रह सकता है.
20:12 PM

Lok Sabha Election: पिछले 10 वर्षों में हमने बदलते भारत को देखा है, हरियाणा में जनसभा के दौरान बोले सीएम योगी

19:59 PM

Delhi Schools Summer Vacation: दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूलों को तत्काल प्रभाव से 30 जून तक किए गए बंद

दिल्ली में गर्मी और लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सोमवाक को नजफदगढ़ में तापमान 47 डिग्री तक दर्ज किया गया. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने सोमवार को शहर के सभी प्राइवेट स्कूलों को तत्काल प्रभाव से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियों की घोषणा करने का निर्देश दिया. यह निर्णय दिल्ली में भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए लिया गया है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक लेटर में कहा गया है कि प्राइवेट निजी स्कूल गर्मी के बावजूद अभी भी खुले हैं और उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करने की सलाह दी गई है.

18:34 PM

Delhi Fire: करोल बाग में कपड़े के शोरूम में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद

17:57 PM

Bibhav Kumar: बिभव कुमार को लेकर CM आवास पहुंची दिल्ली पुलिस

 

17:47 PM

Iran President Death: ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री के हेलीकाप्टर क्रैश में निधन, भारत में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा

17:30 PM
Atishi News: शराब घोटाले और स्वाति मालीवाल प्रकरण फेल होने के बाद अब बीजेपी ये नया मामला 
ED के आरोप पर AAP का बयान. आतिशी ने कहा कि शराब घोटाले और स्वाति मालीवाल प्रकरण फेल होने के बाद अब बीजेपी ये नया मामला लाई है. कल एक और मामला आएगा. इस से साफ जाहिर है बीजेपी दिल्ली और पंजाब की सभी बीस सीट हार रही है. ये सब चलने वाला नहीं है. पीएम मोदी से जानता बहुत नाराज है. ये ED नहीं भाजपा की कार्यवाही है. ये कई साल पुराना मामला, जिस पर सारे जवाब ED, CBI, MHA और Election Commission को दिए जा चुके हैं. आतिशी ने कहा कि ये फिर से बीजेपी की AAP को बदनाम करने की साजिश. हर चुनाव से पहले भाजपा ये सब करती है. अगले 4 दिन में ऐसे कई गलत आरोप लगाए जाएंगे. बीजेपी CM केजरीवाल जी से डरती है.
16:42 PM

Chattisgarh Accident News: कवर्धा क्षेत्र के पास एक पिकअप के पलटने से 18 लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए

 

16:28 PM

Amit Shah: राहुल गांधी जी ने इस इलेक्शन की शुरुआत भारत जोड़ो यात्रा से की थी और इलेक्शन का अंत कांग्रेस ढूंढो यात्रा से करना पड़ेगा

15:48 PM

Panchkula Schools Closed: पंचकूला डीसी ने 21 से 31 मई तक पांचवी कक्षा तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए

15:32 PM

Excise Policy Case: के. कविता की न्यायिक हिरासत 3 जून तक बढ़ी
राऊज एवेन्यु कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में CBI की ओर से दर्ज केस में BRS नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 3 जून तक बढ़ाई गई. 

 

15:23 PM

Breaking News: गुजरात ATS ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 4 ISIS आतंकियों को किया गिरफ्तार, चारों श्रीलंकाई नागरिक

15:11 PM

Amit Shah Rally: झज्जर में अमित शाह की रैली होने वाली शुरू, तैयारियां जोरो पर 

14:47 PM

Delhi News Live Update:  नोएडा के रोडरेज में छात्र की हत्या का आरोप. कार ने बाइक सवार छात्रों को मारी टक्कर.

13:42 PM

Delhi News Live Update: BJP के दिग्गजों का प्रचार. क्या बन पाएगी बात?  दिल्ली में BJP Vs I.N.D.I.A की लड़ाई में कौन जीतेगा?

12:51 PM

Ghaziabad News: नहर में स्टंट करने वालों को पुलिस करा रही है उठक-बैठक. स्टंट करने वाले हो जाए सावधान.

12:37 PM

Delhi News: दिल्ली से आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस. मंत्री आतिशी ने कहा, CM केजरीवाल पर झूठा केस लगाया गया. स्वाति मालीवाल की शिकायत सरासर झूठी.

12:06 PM

Delhi News Live Update: आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी कर रही हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस. यहां देखें लाइव..

11:07 AM

Delhi News Live Update: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली के शाहदरा में शाम 6:40 में चुनावी कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ सभा करेंगे.

10:32 AM

Delhi News Live Update: देश में पांचनें चरण के मतदान में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग हुई. रायबरेली में भी मतदान जारी. रायबरेली से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं.

09:27 AM

Haryana News: सोनीपत भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल बडोली का जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत मोहनलाल बडोली गन्नौर विधानसभा की करीब दो दर्जन से ज्यादा जनसभाओं को संबोधित करेंगे. मलिकपुर गांव से शुरू होगा जनसंपर्क अभियान.

08:51 AM

Delhi News Live Update:  आज हरियाणा में हुंकार भरेंगे गृह मंत्री अमित शाह. गृहमंत्री की आज करनाल, हिसार और झज्जर में  रैली. आज करनाल में जनसभा को करेंगे संबोधित.

08:01 AM

Delhi News Live Update: आबकारी नीति से जुड़ी बड़ी खबर. आज ED की चार्जशीट पर होगी सुनवाई.

07:19 AM

Delhi News Live Update: आबकारी नीति मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. आज ईडी की चार्जशीट पर सुनवाई की जाएगी.

06:31 AM

Gurugram News: बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह का नूंह और फिरोजपुर झिरका का दौरा. गोकुलपुर, महू, मरोड़ा, नगीना भाकडोजी समेत दर्जनों गांवो का करेंगे दौरा.

06:03 AM

Delhi News Live Update: देश में आज पांचवें चरण का लोकसभा चुनाव है. आज 49 लोकसभा की सीटों पर मतदान होने वाला है. अब और 2 चरण का मतदान बाकी है. इसके बाद 4 जून को रिजल्ट आएगा.

 

Trending news