Delhi Ncr Haryana Live Update news: आप विधायक ने बताया कि LG ने नोटबंदी के समय 1400 करोड़ रुपये का कैसे किया भ्रष्टाचार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1324669

Delhi Ncr Haryana Live Update news: आप विधायक ने बताया कि LG ने नोटबंदी के समय 1400 करोड़ रुपये का कैसे किया भ्रष्टाचार

आप विधायक दर्गेश पाठक ने बताया कि उनके पास दो केशियर का स्टेटमेंट है कि उस समय खादी ग्रामोद्योग के Chairman Vinai Kumar Saxena के दबाव में 7000 ब्रांचों में नोट बदले गए. दुर्गेश पाठक ने केशियर संजीव कुमार और प्रदीप यादव को सलाम किया, जिन्होंने इस घोटाले को उजागर किया.

Delhi Ncr Haryana Live Update news: आप विधायक ने बताया कि LG ने नोटबंदी के समय 1400 करोड़ रुपये का कैसे किया भ्रष्टाचार
LIVE Blog

आप विधायक दर्गेश पाठक ने बताया कि उनके पास दो केशियर का स्टेटमेंट है कि उस समय खादी ग्रामोद्योग के Chairman Vinai Kumar Saxena के दबाव में 7000 ब्रांचों में नोट बदले गए. दुर्गेश पाठक ने केशियर संजीव कुमार और प्रदीप यादव को सलाम किया, जिन्होंने इस घोटाले को उजागर किया.

29 August 2022
16:26 PM

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक शुरू
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक शुरू. बैठक के लिए नेता एआईसीसी पहुंचे. हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत अन्य नेता पहुंचे बैठक के लिए. AICC के महासचिव, PCC के अध्यक्ष भी बैठक में शामिल हुए. भारत जोड़ों यात्रा सात सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू होगी.

 

11:58 AM

गांधी प्रतिमा के नीचे AAP विधायको का फिर से प्रदर्शन, एलजी के इस्तीफे की मांग
AAP विधायकों ने गांधी प्रतिमा के नीचे प्रदर्शन करते हुए LG पर भ्रष्ट्राचार के आरोप लगाए, साथ ही एलजी विनय सक्सेना को हटाने की मांग भी की.   

11:20 AM

हंगामे के बीच एक बार फिर विधानसभा सत्र से विपक्ष का मार्शल आउट
दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के शुरू होने के साथ ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद एक बार फिर पूरे विपक्ष का मार्शल आउट कर दिया गया. 

11:06 AM

दिल्ली विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा
दिल्ली विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है, इसके साथ ही विपक्ष ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया है. 

 

10:33 AM

पहले डलवाया पेट्रोल, पैसे मांगने पर दिखाई पिस्तौल
फतेहाबाद के सिरसा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर दो बाइक सवार बदमाशों ने पहले बाइक में पेट्रोल डलवाया, उसके बाद पैसे मांगने पर पेट्रोल पंप के कारिंदे को पिस्तौल दिखाई. बदमाशों ने बाइक में 750 रुपये का पेट्रोल डलवाया था. इसके बाद बदमाश वहां से भाग गए. मामले का CCTV फुटेज सामने आया है. पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला किया दर्ज.

09:28 AM

दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र, सीएम केजरीवाल पहुंचे विधानसभा
दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान आज AAP विश्वास प्रस्ताव पेश करेगी, जिसे लेकर संसद में हंगामा हो सकता है. सीएम केजरीवाल विधानसभा पहुंच चुके हैं. 

09:23 AM

AAP के विश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का तंज
दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान आज AAP विश्वास प्रस्ताव पेश करेगी, जिसे लेकर सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 70 में 62 विधायक वाली पार्टी अपने खिलाफ ही विश्वास प्रस्ताव लाएगी और पास करवाकर मीडिया में चलवाएगी. AAP जनता का पैसा और समय खराब कर रही है. 

 

09:19 AM

दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र का आखिरी दिन आज, 11 बजे से शुरू होगी कार्यवाही
दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के आखिरी दिन आज 11 बजे से कार्यवाही शुरू होगी. AAP की सरकार आज सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश करेगी. 

 

Trending news