Bihar Live Update: NDA को हराएगा भारत गठबंधन, नीतीश के सीएम पद की शपथ लेने के बाद बोले RJD विधायक
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2082137

Bihar Live Update: NDA को हराएगा भारत गठबंधन, नीतीश के सीएम पद की शपथ लेने के बाद बोले RJD विधायक

Bihar Politics Live Update: बिहार में एक बार फिर से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज इस्तीफा दे दिया है और शाम 5 बजे फिर से सीएम पद के लिए शपथ लेने वाले हैं. 

Bihar Live Update: NDA को हराएगा भारत गठबंधन, नीतीश के सीएम पद की शपथ लेने के बाद बोले RJD विधायक
LIVE Blog

Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

 

28 January 2024
23:10 PM

69th Filmfare Award: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल गांधीनगर में 69वें फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह में पहुंचे

22:07 PM

DRI ने सोने-चांदी की मिश्र धातु से बने बिजली के मीटरों के किए कवर जब्त, जिसमें 16.67 किलो सोना और 39.73 किलो है चांदी 

21:50 PM

Bihar News: भारत गठबंधन एनडीए को हराएगा, नीतीश के सीएम पद की शपथ लेने के बाद बोले राजद विधायक भाई वीरेंद्र

21:32 PM
Patwari Meet CM Manohar Lal: कल सुबह 11 बजे पटवारी करेंगे सीएम मनोहर लाल से मुलाकात
पटवारियों की हड़ताल का मामले में पटवारियों की उनकी मांगों लेकर सरकार के साथ कल बातचीत होगी. एसीएस फाइनेंस अनुराग रस्तोगी के साथ पटवारियों का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा. सोमवार को सुबह 11 बजे हरियाणा सचिवालय में मीटिंग होगी. अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से पटवारी और कानूनगो हड़ताल पर हैं
20:56 PM

Manish Sisodia News: सिसोदिया की जमानत याचिका पर ED को नोटिस, हफ्ते में 2 दिन कस्टड़ी पैरोल की इजाजत मांगी 
आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यु कोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया. 2 फरवरी को कोर्ट आगे सुनवाई करेगा. ये दूसरी बार है जब सिसोदिया ने जमानत के लिए कोर्ट का रुख किया है. एक बार उनकी जमानत याचिका निचली अदालत से लेकर SC तक खारिज हो चुकी है. सिसोदिया ने जमानत के अलावा एक दूसरी अर्जी में अपनी बीमार पत्नी से हर हफ्ते में दो दिन मुलाकात के लिए कस्टड़ी पैरोल की इजाजत भी मांगी है.

 

20:55 PM
J&K Snowfall: गांदरबल के सोनमर्ग में आज हुई हल्की बर्फबारी 
20:11 PM

Bihar CM: सीएम बनने के बाद नीतीश ने किया पीएम मोदी का धन्यवाद

19:26 PM

CM Nitish Kumar: सीएम बनने के बाद बोले नीतीश कुमार, जहां पहले था मैं वहीं वापस आ गया और अब कहीं जाने का सवाल ही नहीं उठता

18:57 PM

Bihar News: नीतीश का NDA में वापस आना सुख की बात है- जेपी नड्डा

18:29 PM

Bihar News: अब बिहार में विकास होगा, बीजेपी सभी 40 लोकसभा सीटें जीतेगी- BJP MP Ravi Shankar Prasad

18:28 PM

Bihar News: बिहार के नए सीए नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम को पीएम मोदी ने दी बधाई

18:26 PM

Delhi Police Transfer: दिल्ली पुलिस के 78 sho के हुए ट्रांसफर

17:52 PM

Bihar News: नीतीश कुमार की नई सरकार में कुल 8 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में कुल 8 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. बीजेपी से तीन- सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, प्रेम कुमार. JDU से तीन- विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली.

 

17:40 PM

Bihar News: नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पटना राजभवन पहुंचे जेपी नड्डा

17:06 PM

Bihar CM: 9वीं बार बिहार के सीएम बने नीतीश कुमार, राजभवन में ली शपथ

16:58 PM

Bihar News: राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार 

16:25 PM

CM NitisH Kumar Oath: शपथ ग्रहण समारोह से पहले पटना के राजभवन में तैयारियां जारी

16:22 PM

Tejashwi Yadav: JDU पार्टी  2024 में ही खत्म हो जाएगी

15:56 PM

Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों पर चुनाव लड़ेंगी आम आदमी पार्टी- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल

15:49 PM

Bihar News: नीतीश कुमार के बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल होने से कमतर व्यवहार करने को लेकर लोगों में आक्रोश

15:32 PM

Panipat News: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत में इलेक्ट्रिसिटी बस सर्विस का किया शुभारंभ 

15:03 PM

Bihar News: नीतीश कुमार के NDA में जाने से नए गठबंधन इंडी की बन गई भिंडी, अब इसको जो चाहे तल कर खा जाएगा- अनिल विज

14:39 PM

बिहार भाजपा विधायक दल के उपनेता विजय सिन्हा ने कहा, "शपथ ग्रहण समारोह शाम 5 बजे होगा.

14:21 PM

JDU MLC नीरज कुमार ने कहा, "हमारी नई सरकार भाजपा और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के साथ बनने जा रही है. नीतीश कुमार 9वीं बार शपथ लेंगे.

 

14:08 PM

बिहार बीजेपी विधायक दल के उपनेता विजय सिन्हा ने कहा, "राजद की विदाई करके फिर से सुशासन स्थापित करने के लिए हम संकल्पित हैं.

14:03 PM

नीतीश के इस्तीफे के बाद मीडिया से मुखातिब हुए चिराग पासवान, बोली बड़ी बात
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, " आने वाले दिनों में सरकार की क्या रूपरेखा होती है, एजेंडे में किस-किस चीज को जोड़ा जाता है. इन विषयों पर चर्चा होगी.

13:34 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज भारत की हर संस्था, हर संगठन, कार्यपालिका हो या विधायिका अगले 25 वर्षों के लक्ष्यों को सामने रखकर काम कर रही है.

13:07 PM

नीतीश के इस्तीफे पर क्या बोले अनिल विज
नीतीश के इस्तीफे के बाद लगातार तमाम बयानबाजियां सामने आ रही हैं. इसी बीच हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए में आ जाने से नए गठबंधन इंडी की बन गई भिंडी अब इसको जो चाहे तल कर खा जाएगा.

 

 

13:06 PM

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "जब उसका(INDIA गठबंधन) प्रमुख सूत्रधार(नीतीश कुमार) यह कह रहा है तो कोई भविष्य है क्या उसका?

12:40 PM

कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया है इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है.

12:17 PM

Bihar News: बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, "यह मेरे लिए भावुक क्षण है कि आज सरकार में काम करने के लिए विधानमंडल के नेता के तौर पर मेरा चयन किया गया."

12:15 PM

Bihar News: बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया है

11:56 AM

बिहार में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा. दोपहर 3 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरेंगे.
 

11:55 AM

Bihar Politics: सम्राट चौधरी होंगे विधायक दल के नेता. विजय सिन्हा बनेगे विधायक दल के उपनेता

11:54 AM

बिहार के निवर्तमान सीएम और JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा, यह स्थिति इसलिए आई क्योंकि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था.

11:30 AM

JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा, "आज मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और मैंने राज्यपाल से राज्य में सरकार को समाप्त करने के लिए भी कहा है.

11:12 AM

Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री और JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की और उनसे कहा कि हमने राज्य में महागठबंधन से अलग होने का फैसला किया है.

11:02 AM

नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा. आज ही नई सरकार बनाने की पेशकश कर दुबारा ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ.

10:46 AM

Bihar news: बिहार के मुख्यमंत्री और JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार पटना स्थित अपने आवास से रवाना हुए.

10:30 AM

बिहार राजभवन के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

10:30 AM

बिहार बीजेपी के विधायकों और पार्टी के नेताओं की बैठक पटना स्थित पार्टी कार्यालय में चल रही है.

10:00 AM

दिल्ली में कालकाजी मंदिर में गिरा स्टेज हादसे में 1 की मौत, 17 घायल जागरण में सिंगर बी प्राक पहुंचे थे.

09:19 AM

दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने आवास से रवाना हुए.

08:49 AM

Bihar Political News: बिहार बीजेपी के विधायक बैठक के लिए पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंच रहे हैं. विधायक राम सिंह ने कहा, "लोकसभा चुनाव को लेकर बैठकें चल रही हैं."

08:27 AM

Bihar News: JDU MLC नीरज कुमार ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी को पदयात्रा करने का अधिकार है लेकिन उस पदयात्रा का जो नतीजा आ रहा है कि बंगाल गए तो ममता बनर्जी दरकिनार हो गईं, बिहार में प्रवेश करने वाले हैं तो यहां राजनीतिक घटनाक्रम बदल रहा है.

08:25 AM

Train Delay Due To Cold: दिल्ली-NCR में ठंड का सितम जारी, कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट.

07:44 AM

Ayodhya News:  अयोध्या में आज सुबह हल्का कोहरा देखा गया. ठंड के बावजूद अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

07:35 AM

Delhi Fog: राष्ट्रीय राजधानी में कोहरा छाया रहने के कारण कई उड़ाने देरी से चल रही हैं.

07:31 AM

जागरण के दौरान टूटा मंच, 15 घायल

 

Delhi News: दिल्ली के कालका जी मंदिर में देर रात एक हादसा हो गया. बीती रात जागरण के दौरान स्टेज गिरने से भगदड़ मच गई. यहां सिंगर B Praak शो के लिए पहुंचे थे. तभी रात 12:30 बजे के लगभग का हादसा हो गया. दरअसल जागरण में भीड़ बहुत ज्यादा थी, जो मंच तक पहुंचना चाह रही थी. प्रशासन द्वारा मना करने के बावजूद लोग नहीं मानें और वो मंच पर चढ़ गए, जिससे मंच टूट कर गिर गया और करीब 15 लोग घायल हो गय. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.

Trending news