Happy Holi Wishes 2024: होली का त्योहार रंगों का त्योहार है, जिसे बहुत ही खुशी के साथ मनाया जाता हैं. 25 मार्च के दिन यह त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं, गुजिया खिलाते हैं और दोस्तों से मिलने भी जाते हैं. तो इस दिन अपने खास लोगों का दिन और भी खास मनाने के लिए उन्हें इन प्यार भरी शायरी, मैसेज भेजें. उन्हें होली की शुभकामनाएं दें.
रंगों की बारिश हो, गुलाल की फुहार, सूरज की किरणों हों और खुशियों की बौछार, चंदन की खुशबू की तरह बढ़ें प्यार. मुबारक हो होली का त्योहार.
बसंत ही बहार के साथ चली पिचकारी और उड़ा गुलाल, बरसे रंग नीले हरे और लाल, मुबारक हो आपको होली का त्योहार.
प्यार से भरो पिचकारी, स्नेह के रंग में रंगी दुनिया सारी. इसमे न कोई जात-पात और बोली, मिलकर सभी बोलिए हैप्पी होली.
ये है रंगों का त्योहार, संग लाया अपने प्यार. हमसे पहले कोई रंग न दे आपको, इसलिए हमारा शुभकामनाओं का रंग. सबसे पहले आपको हैप्पी होली.
राधा संग कृष्ण की होली और पिचकारी, प्यार से रंगी दुनिया सारी. ये है निस्वार्थ प्रेम का रंग. हैप्पी होली आपको फैमिली के संग