जया किशोरी ने बताया, किन परिस्थितियों में रहना चाहिए चुप

Jaya Kishori

जया किशोरी एक लोकप्रिय कथावाचक हैं.

Success Tips

लेकिन दूसरी तरफ वह सार्वजनिक मंचों पर भी अपनी बातों को रखती हैं.

Motivational quotes

इसी बीच उन्होंने बताया कि आपको किन 4 परिस्थितियों में चुप रहना चाहिए.

Angry

कभी भी आपको गुस्सा आए तो कोशिश करें कि चुप रहें.

Problem

क्योंकि गुस्सा किसी समस्या को कभी सुलझाता नहीं है.

Definitely

यह किसी को कभी बना तो नहीं पता बल्कि, बर्बाद जरूर कर देता है.

Friends

वहीं अगर कोई बातें आपको दोस्त को नुकसान पहुंचा सकती है तो आपको चुप रहना चाहिए.

Apologizing

ऐसा माना जाता है कि माफी मांगना हर बार गलत नहीं होता. कभी आप अपने गुस्से से अधिक अपने दोस्त को महत्व देते हैं.

Silent

जिन लोगों के पास किसी चीज की पूरी जानकारी न हो उसे चुप रहना चाहिए, क्योंकि कम ज्ञान हमेशा खतरनाक माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story