विकास दिव्यकीर्ति ने बताया, स्कूली बच्चों के बिगड़ने का कारण

Vikas Divyakirti

विकास दिव्यकीर्ति हमेशा सोशल मीडिया पर छोए रहते हैं.

Thoughts

उनके विचारों के कारण लोग उनको पसंद करते हैं.

School

उन्होंने स्कूली बच्चों के बिगड़ने का कारण बताया है.

Age

उन्होंने कहा कि 13 से 19 वर्ष के बच्चों का बहुत अधिक ध्यान रखना होता है.

Behavior

क्योंकि ये वह समय होता है जब स्कूली बच्चों के व्यवहार पर बेहद अधिक प्रभाव पड़ता है.

school children

उन्होंने बताया कि यह वो उम्र होती है जब माता-पिता बच्चों को कई चीजों से रोकते हैं.

Freedom

ऐसे में बच्चों को उनकी आजादी खो देने का डर लगा रहता है. इसी समय बच्चे अपने माता-पिता से झुठ बोलना शुरू करते हैं.

Follow

इस समय बच्चों पर उनके दोस्तों का भी असर पड़ता है. उनकी कई चीजों को बच्चे फॉलो करते हैं.

Friends

ऐसे समय में बच्चों पर उनके दोस्तों की गलत चीजों का भी काफी असर पड़ता है. वो उनसे गलत चीजों को भी सिख लेते हैं.

children Behavior

इतना ही माता पिता का भी व्यवहार उनके ऊपर गलत असर डाल सकता है.

Atmosphere

माता-पिता को इस बात का ध्यान रखना होगा कि घर का माहौल ठीक रहे.

VIEW ALL

Read Next Story