CG Election Result: रायगढ़ में ओपी चौधरी की जीत! कांग्रेस प्रत्याशी को 64,443 वोटों से हराया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1986097

CG Election Result: रायगढ़ में ओपी चौधरी की जीत! कांग्रेस प्रत्याशी को 64,443 वोटों से हराया

Raigarh Vidhan Sabha Seat Chunav Result 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ओपी चौधरी ने रायगढ़ में कांग्रेस के प्रकाश शक्रजीत नाइक को 64,443 वोटों के बड़े अंतर से हराकर शानदार जीत हासिल की.

 

Raigarh Vidhan Sabha Seat Election Result 2023

Raigarh Vidhan Sabha Seat Election Result 2023: रायगढ़ विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी को शानदार जीत मिली है. बीजेपी नेता ओपी चौधरी कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक को 64,443 वोटों से हराकर रायगढ़ के विधायक बने.  इस प्रचंड जीत में भाजपा के ओमप्रकाश चौधरी को 129,134 वोट मिले. जिसके चलते रायगढ़ सीट से उन्होंने 64,443 वोटों की शानदार बढ़त हासिल की. बता दें कि छत्तीसगढ़ की रायगढ़ विधानसभा सीट कांग्रेस के कब्जे में थी. हालांकि, 2013 के विधानसभा सीट में बीजेपी की जीत हुई थी. 2018 में रायगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस को  शानदार जीत मिली थी.  इस बार इस विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश शक्रजीत नाइक और बीजेपी के ओपी चौधरी के बीच था.

 

2003 विधानसभा चुनाव
बता दें 2003 में इस सीट पर बीजेपी के विजय अग्रवाल ने जीत का परचम लहराया था. विजय अग्रवाल को 2003 के विधानसभा चुनाव में 52,310 तो उनके प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस प्रत्याशी कृष्ण कुमार को 43.871 वोट मिले थे.

2008 विधानसभा चुनाव
बात करें 2008 के विधानसभा चुनाव की तो 2003 में भाजपा के रायगढ़ पर कब्जे के बाद कांग्रेस ने फिर इस सीट पर जीत हासिल की और इसे अपने नाम कर लिया. कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी शक्राजीत नायक ने इस रायगढ़ की जनता को अपने पाले में लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी और चुनाव में 72,054 वोट हासिल किए. वहीं शक्राजीत नायक की तुलना में भाजपा उम्मीद्वार विजय अग्रवाल को 59,110 वोट ही मिल सके.

2013 विधानसभा चुनाव
2013 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी रोशन अग्रवाल ने फिर रायगढ़ को काफी मशक्कत कर बीजेपी के पाले में ले आए और चुनाव में 91,045 वोट हासिल किए. वहीं उनके विपक्षी और कांग्रेस प्रत्याशी शक्राजीत नायक को 70,453 वोट ही मिल सके.

2018 विधानसभा चुनाव
पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रकाश शकरजीत नाइक 69,062 वोटों के साथ विजयी हुए हैं. मुख्य प्रतिद्वंद्वी, भाजपा के रोशनलाल ने 54,482 वोट हासिल किए हैं, जो 14,580 वोटों के महत्वपूर्ण अंतर से चुनाव हार गए थे.

Trending news