Chhattisgarh News: कवर्धा में गरजे MP के CM मोहन यादव, चरणदास महंत पर FIR दर्ज, पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2192405

Chhattisgarh News: कवर्धा में गरजे MP के CM मोहन यादव, चरणदास महंत पर FIR दर्ज, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Chhattisgarh Top News today: छत्तीसगढ़ में शनिवार को किन खबरों ने जोर पकड़ा और कौन सी रहीं चर्चाओं में. एक क्लिक में पढ़ें 6 अप्रैल की सभी बड़ी खबरें...

 

Chhattisgarh News: कवर्धा में गरजे MP के CM मोहन यादव, चरणदास महंत पर FIR दर्ज, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में शनिवार को कई खबरें चर्चा में रहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी पर हेट स्पीच के मामले में छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता चरणदास महंत पर FIR दर्ज की गई है. वहीं कवर्धा में एमपी के सीएम मोहन यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इसके साथ ही कई खबरें सुर्खियों में रहीं. आइए आपको कम शब्दों में बताते हैं आज की बड़ी खबरें.

चरणदास महंत पर FIR दर्ज
प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी पर हेट स्पीच के मामले में छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता चरणदास महंत पर FIR दर्ज की गई है. यह केस भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर दर्ज किया गया है. महंत ने पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल के नामांकन रैली में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था. भाजपा ने भी इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी. पढ़ें पूरी खबर

छत्तीसगढ़ में CM मोहन ने भरी हुंकार
 छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीट बन चुकी राजनांदगांव लोकसभा सीट को जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने ताकत झोंक दी है. बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने आज राजनांदगांव लोकसभा सीट के कवर्धा से चुनाव प्रचार का बिगुल फूंक दिया. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जनसभा को संबोधित किया. पढ़ें पूरी खबर

ट्रांसफार्मर गोदाम अग्निकांड पर CM साय का एक्शन
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को ट्रांसफॉर्मर गोदाम में भीषण आग पर करीब 12 घंटे गुजरने के बाद पूरी तरह से काबू पाया गया. आग की चपेट में करीब 3.5 एकड़ में फैला पूरा गोदाम आया गया था. इतनी भीषण आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कमेटी का गठन का किया गया है. 6 सदस्यों की टीम अब इस पूरी घटना के कारणों का पता लगाएगी. पढ़ें पूरी खबर

Raipur में आग का तांडव! गैस सिलेंडर लेकर भागने को मजबूर लोग
राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में लगी भीषण आग से मची अफरा-तफरी का वीडियो सामने आया है. लोग अपने घरों से गैस सिलेंडर लेकर भागते नजर आ रहे हैं. महिलाएं, युवा और हर वर्ग के लोग घर छोड़ अपनी जान बचाकर भागते दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोग बाइक-साइकिल से तो कुछ लोग अपने सिर पर लादकर सिलेंडर ले जाते नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो

छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़
बीजापुर के कोरचोली और लेंड्रा के जंगलों में मंगलवार को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की सफलता के बाद सुरक्षा जवानों का एक और बड़ा एनकाउंटर शुरू हो गया है. तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर पुजारी कांकेर के कर्रीगुटा के जंगलों में नक्सलियों और पुलिस के बीच ये मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के अब तक मारे जाने की खबर मिल रही है. पढ़ें पूरी खबर

Trending news