Chhattisgarh Top News: चुनाव से पहले नक्सली मुठभेड़; नामांकन की चर्चाओं ने पकड़े रहा जोर; पढ़ें बड़ी खबरें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2186277

Chhattisgarh Top News: चुनाव से पहले नक्सली मुठभेड़; नामांकन की चर्चाओं ने पकड़े रहा जोर; पढ़ें बड़ी खबरें

Top News Chhattisgarh: आज 2 अप्रैल, दिन मंगलवार को छत्तीसगढ़ में कई बड़ी खबरें चर्चा में रहीं. इसमें से भूपेश बघेल के नामांकन के साथ ही बीजापुर में हुई नक्सली मुठभेड़ चर्चा की विषय रहा. आइये जानें प्रदेश में आज की और कौन से बड़ी खबरें थीं.

Chhattisgarh Top News: चुनाव से पहले नक्सली मुठभेड़; नामांकन की चर्चाओं ने पकड़े रहा जोर; पढ़ें बड़ी खबरें

CG Top News Today: रायपुर। आज 2 अप्रैल, दिन मंगलवार को छत्तीसगढ़ में कई बड़ी खबरें चर्चा में रहीं. इसमें से बीजापुर में हुई नक्सली मुठभेड़ शामिल रही. इसके साथ ही राजनांदगांव से भूपेश बघेल का नामांकन भी इसमें शामिल रहा. आइये जानें आज प्रदेश में कौन-कौन सी बड़ी खबरें रहीं.

ताम्रध्वज साहू और BJP प्रत्याशी का आमना-सामना
मंगलवार को महासमुंद नामांकन के तीसरे दिन BJP और कांग्रेस प्रत्याशियों का आमना-सामना हो गया. BJP ने रूप कुमारी चौधरी को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने अपने बड़े नेता ताम्रध्वज साहू को मैदान में उतारा है. दोनों प्रत्याशी एक-दूसरे के सामने आए तो BJP प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी ने ताम्रध्वज साहू के पैर छू कर आशिर्वाद लिया. देखें वीडियो

कोरचोली नक्सली मुठभेड़
बीजापुर में गंगालूर थानाक्षेत्र के कोरचोली के जंगलों में मंगलवार सुबह 6 बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. देर शाम तक आए अपडेट में 8 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ में DRG, CRPF कोबरा और बस्तर बटालियन के जवान शामिल थे. इस कार्रवाई में कई ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुए हैं. यहां पढ़िए पूरी खबर...

राजनांदगांव से भूपेश बघेल ने दाखिल किया नामांकन
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने लोकसभा चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल किया. भूपेश बघेल ने राजनांदगांव सीट से नामांकन किया. नामांकन के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत मौजूद रहे. देखिए उनके नामांकन का वीडियो

सोनोग्राफी से पहले बच्चे को जन्म
सरगुजा जिले के बतौली के मानपुर से गर्भवती महिला अपने परिजनों के साथ सोनोग्राफी करवाने के लिए अंबिकापुर पहुंचीय. इसी दौरान घर जाते वक्त अंबिकापुर शहर के खरसिया नाका के पास फल दुकान के सामने उसने स्वस्थ बच्चे को जन्म दे दिया है. अंबिकापुर शहर में दर्जनों सोनोग्राफी मशीन संचालित हैं लेकिन ऐसे सभी संस्थानों में डिलिवरी का सही समय नहीं बताने की वजह से इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं.

कवर्धा में भटका हिरण रिहायसी इलाके में पहुंचा
जंगल से भटक कर एक हिरण रिहायसी इलाके में पहुंच गया. वो ग्रामीणों को देखकर इधर-उधर भाग रहा था. इसके बाद गांव के लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. तब वन विभाग और ग्रामीणों ने भारी मशक्कत कर जंगल की ओर हिरण को सुरक्षित भगाया.

Trending news