मध्यप्रदेश में 4 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, एक क्लिक में देखिए बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2174789

मध्यप्रदेश में 4 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, एक क्लिक में देखिए बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम

MP Lok Sabha Election 2024: मध्यप्रदेश में 4 चरणों में वोटिंग होगी. 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई  और 13 मई. बीजेपी ने सभी 29 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं और कांग्रेस ने 23 सीटों पर. एक क्लिक में देखिए किस सीट से कौन लड़ेगा चुनाव 

मध्यप्रदेश में 4 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, एक क्लिक में देखिए बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम

Lok Sabha Elections 2024: इस बार के लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे. मध्यप्रदेश में कुल 4 चरण में वोटिंग होगी और रिजल्ट 4 जून को एक साथ आएंगे. एमपी में लोकसभा चुनाव की बिसात के लिए बीजेपी के शतरंज के मोहरे लगभग तैयार हैं. यानि बीजेपी सभी 29 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. वहीं, कांग्रेस ने 29 में से 23 सीटों पर कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं, 6 सीटों पर अभी भी मंथन जारी है. मध्य प्रदेश में चाहे विधानसभा हो या लोकसभा, मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के ही बीच रहता है. ऐसे में सबसे पहले जनता जानना चाहती है किस सीट से कौन चुनाव लड़ने वाला है. यहां टेबल के जरिए समझिए कौन किसे टक्कर देने वाला है. 

  1. पहला चरण — 19 अप्रैल: सीधी, जबलपुर, मंडला, शहडोल, छिंदवाड़ा, बालाघाट
  2. दूसरा चरण— 26 अप्रैल: टीकमगढ़, खजुराहो, दमोह,रीवा, होशंगाबाद, सतना, बैतूल
  3. तीसरा चरण— 7 मई: मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
  4. चौथा चरण— 13 मई: देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा

सबसे पहले देखिए आपके जिले में कब होंगे चुनाव 
 

यहां देखिए MP में किस सीट से बीजेपी और कांग्रेस ने किसपर दांव खेला है. 

 

 






लोकसभा सीट भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी
मुरैना शिवमंगल सिंह तोमर सत्पाल सिंह सिकरवार
भिंड (अजा) संध्या राय फूल सिंह बरैया
ग्वालियर भारतसिंह कुशवाह प्रवीण पाठक
गुना ज्योतिरादित्य सिंधिया राव यादवेन्द्र सिंह
सागर लता वानखेड़े गुड्डू राजा बुंदेला
टीकमगढ़ (अजा) वीरेंद्र कुमार खटीक पंकज अहिरवार
दमोह राहुल लोधी तरवर लोधी
खजुराहो विष्णुदत्त शर्मा  
सतना गणेश सिंह सिद्धार्थ कुशवाहा
रीवा जनार्दन मिश्रा नीलम अभय मिश्रा
सीधी डॉ. राजेश मिश्रा कमलेश्वर पटेल
शहडोल (अजजा) हिमाद्री सिंह फुन्देलाल मार्को
जबलपुर आशीष दुबे दिनेश यादव
मण्डला (अ.ज.जा.) फग्गन सिंह कुलस्ते ओंकार सिंह मरकाम
बालाघाट भारती पारधी सम्राट सारस्वत
छिन्दवाड़ा विवेक साहू बंटी नकुल नाथ
होशंगाबाद दर्शनसिंह चौधरी संजय शर्मा
विदिशा शिवराज सिंह चौहान भानू प्रताप शर्मा
भोपाल आलोक शर्मा अरुण श्रीवास्तव
राजगढ़ रोडमल नागर दिग्विजय सिंह
देवास (अजा) महेंद्र सिंह सोलंकी राजेंद्र मालवीय
उज्जैन (अजा) अनिल फिरोजिया महेश परमार
मंदसौर सुधीर गुप्ता दिलीप सिंह गुर्जर
रतलाम (अजजा) अनिता नागर सिंह चौहान कांतिलाल भूरिया
धार (अजजा) सावित्री ठाकुर राधेश्याम मूवेल
इन्दौर शंकर लालवानी अक्षय कांति बम
खरगौन (अजजा) गजेंद्र उमराव सिंह पटेल पोरलाल खरते
खण्डवा ज्ञानेश्वर पाटिल नरेंद्र पटेल
बैतूल (अजजा) दुर्गादास उइके रामू टेकाम

 

 

 

 

देशभर में 7 चरणों में कब कब है वोटिंग  
देशभर में लोकसभा चुनाव के शेड्यूल पर नजर डालें तो बता दें कि पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी. चौथे चरण का मतदान 13 मई को और पांचवे चरण की वोटिंग 20 मई को होगी. इसके बाद छटवे चरण की वोटिंग 25 मई को और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा. 4 जून को एक साथ 543 सीटों के रिजल्ट घोषित होंगे.  

 

Trending news