MP की 29 सीटों पर चुनाव संपन्न; चौथे चरण में हुई 71% वोटिंग, अब रिजल्ट का इंतजार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2247080

MP की 29 सीटों पर चुनाव संपन्न; चौथे चरण में हुई 71% वोटिंग, अब रिजल्ट का इंतजार

Madhya Pradesh Phase 4 Voting Percentage: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीट के लिए चुनाव संपन्न हो गए हैं. 13 मई को प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग के साथ राज्य में आखिरी चरण का चुनाव खत्म हो गया है. अब सबको लोकसभा चुनाव के रिजल्ट का इंतजार है. 

MP की 29 सीटों पर चुनाव संपन्न; चौथे चरण में हुई 71% वोटिंग, अब रिजल्ट का इंतजार

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. चौथे चरण की वोटिंग के साथ ही मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों के लिए चुनाव संपन्न हो गए हैं. आज 13 मई को प्रदेश की 8 लोकसभा सीट- इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, धार, देवास, खरगोन और खंडवा में वोटिंग हुई. चौथे चरण के दौरान मध्य प्रदेश में शाम 6 बजे तक करीब 71% वोटिंग हुई. हालांकि, अभी तक मतदान प्रतिशत के फाइनल आंकड़ें सामने नहीं आए हैं.

मध्य प्रदेश में चौथे चरण का चुनाव
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में MP की 8 सीट- इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, धार, देवास, खरगोन और खंडवा में करीब 71% वोटिंग हुई. चौथे चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग 74.91% हुई, जबकि सबसे कम वोटिंग 60.25% इंदौर में हुई है. 

मध्य प्रदेश में चौथे चरण की वोटिंग के आंकड़े
मध्य प्रदेश में चौथे चरण के दौरान शाम 6 बजे तक 71% वोटिंग हुई है
देवास- 74.51%
धार- 69.32%
इंदौर-60.25%
खंडवा-70.03%
खरगोन- 72.35%
मंदसौर- 74.91%
रतलाम- 72.31%
उज्जैन- 73.05%

मध्य प्रदेश में संपन्न हुआ लोकसभा चुनाव
चौथे चरण के चुनाव के साथ ही मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीट के लिए चुनाव संपन्न हो चुका है. 19 अप्रैल को पहले चरण में 6 सीट- जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सीधी, मंडला और शहडोल में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर 67.75% वोटिंग हुई. इस चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग 79.83% छिंदवाड़ा में हुई. 

26 अप्रैल को दूसरे चरण के दौरान मध्य प्रदेश की 6 सीट- टीकमगढ़, खजुराहो, होशंगाबाद, सतना, रीवा और दमोह में वोटिंग हुई. इस चरण में प्रदेश में 58.59% मतदान हुआ. सबसे ज्यादा वोटिंग 67.21% होशंगाबाद में हुई. 

7 मई को तीसरे चरण के दौरान मध्य प्रदेश की 9 सीट- मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, भोपाल, विदिशा, राजगढ़ और बैतूल में वोटिंग हुई. तीसरे चरण में प्रदेश की 9 सीटों पर कुल 66.75% मतदान हुआ. सबसे ज्यादा वोटिंग राजगढ़ में हुई.

मध्य प्रदेश में चौथे चरण में 8 सीट- इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, धार, देवास, खरगोन और खंडवा में वोटिंग हुई. इसी के साथ प्रदेश की सभी सीटों पर वोटिंग संपन्न हो चुकी है. 

देखिए सभी सीटों के प्रत्याशी

 




लोकसभा सीट BJP प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी
मुरैना शिवमंगल सिंह तोमर सत्यपाल सिंह सिकरवार
भिंड संध्या राय फूल सिंह बैरया
ग्वालियर भारतसिंह कुशवाह प्रवीण पाठक
गुना ज्योतिरादित्य सिंधिया यादवेंद्र राव
सागर लता वानखेड़े गुड्डू राजा बुंदेला
टीकमगढ़ वीरेंद्र खटीक पंकज अहिरवार
दमोह राहुल लोधी तरबर सिंह लोधी
खजुराहो वीडी शर्मा आरबी प्रजापति
सतना गणेश सिंह सिद्धार्थ कुशवाहा
रीवा जनार्दन मिश्रा नीलम अभय मिश्रा
सीधी राजेश मिश्रा कमलेश्वर पटेल
शहडोल हिमाद्री सिंह फुन्देलाल मार्को
जबलपुर आशीष दुबे दिनेश यादव
मंडला फग्गन सिंह कुलस्ते ओमकार सिंह मरकाम
बालाघाट भारती पारधी सम्राट सारस्वत
छिंदवाड़ा विवेक बंटी साहू नकुलनाथ
होशंगाबाद दर्शनसिंह चौधरी संजय शर्मा
विदिशा शिवराज सिंह चौहान प्रताप भानू शर्मा
भोपाल आलोक शर्मा अरुण श्रीवास्तव
राजगढ़ रोडमल नागर दिग्विजय सिंह
देवास महेंद्र सिंह सोलंकी राजेंद्र मालवीय
उज्जैन अनिल फिरोजिया महेश परमार
मंदसौर सुधीर गुप्ता दिलीप सिंह गुर्जर
रतलाम अनिता नागर सिंह चौहान कांतिलाल भूरिया
धार सावित्री ठाकुर राधेश्याम मुवेल
इंदौर शंकर लालवानी -
खरगोन गजेंद्र उमराव सिंह पटेल पोरलाल खरते
खंडवा ज्ञानेश्वर पाटिल नरेंद्र पटेल
बैतूल दुर्गादास उइके रामू टेकाम

अब रिजल्ट का इंतजार
मध्य प्रदेश में भले ही लोकसभा चुनाव संपन्न हो गए हो, लेकिन रिजल्ट के लिए अभी इंतजार करना होगा. दरअसल, देश में 7 चरणों में चुनाव होना है. सभी चरणों के संपन्न होने के बाद एक साथ 4 जून को रिजल्ट घोषित होगा. 

ये भी पढ़ें- ये हैं मध्य प्रदेश की प्रमुख आदिवासी जनजातियां 

Trending news