Ujjain: इंस्टाग्राम की दोस्ती उज्जैन से चलकर झांसी पहुंची, 4 नाबालिगों का कारनामा कर देगा हैरान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1403706

Ujjain: इंस्टाग्राम की दोस्ती उज्जैन से चलकर झांसी पहुंची, 4 नाबालिगों का कारनामा कर देगा हैरान

Ujjain Latest Crime News: 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली 4 छात्राओं के स्कूल से फरार होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, इंस्टाग्राम के जाल में फंसा अंजान लड़कों से मिलने दूसरे राज्य पहुंचा

Ujjain Latest Crime News

राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: शहर के थाना निलगंगा क्षेत्र अंतर्गत बीते दिन लोकमान्य तिलक हायर सेकंडरी स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली अलग-अलग क्षेत्र की निवासी चार छात्राएं जिनकी उम्र करीब-करीब 14 वर्ष हैं स्कूल से अचानक गायब हो गई.जब बच्चियां स्कूल की छुट्टी होने पर व देर रात तक भी घर नहीं लौटीं तो परेशान परिजनों ने रात 10 बजे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.जिसके बाद पुलिस अलर्ट हुई और बच्चियों को ढूंढने के लिए अलग-अलग टीमों ने काम किया.जिसमें पुलिस को देर रात ही बड़ी सफलता हाथ लगी है. 

सीएसपी विनोद कुमार मीणा ने हैरान कर देने वाली जानकारी देते हुए कहा है कि रातों-रात बच्चियों की लोकेशन साइबर व उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए ट्रेस की गई तो सामने आया कि चारों लड़कियां उनके लड़के मित्रों से मिलने ट्रेन से निकली थीं.जिसमें 2 लड़कियों के बिना जाने की ख़बर मिली.जहां लड़कों ने बताया कि लड़कियां आई थीं,लेकिन वो निकल गईं.जिन्हें पुलिस ने अकोदिया से पकड़ा.वहीं अन्य दो लड़कियों को झांसी से पकड़ा गया.साथ ही जिन लड़कों से वो मिलने गई थीं, उन्हें भी हिरासत में लिया है.

रायपुर में डबल मर्डर: वकील ने पत्नी और सास के सिर पर मारी रॉड, दोनों की मौत

दरअसल गायब हुई लड़कियों के बारे में हम बात करें तो ये लड़कियां शहर में अलग-अलग क्षेत्रों की निवासी हैं और एक ही स्कूल व एक ही कक्षा में एक साथ पड़ती हैं.करीब 14 वर्षीय 8वीं कक्षा की ये लड़कियां सोशल मीडिया के जरिए कुछ लड़कों के संपर्क में आईं.जिन्होंने इन्हें मिलने बुलाया. चारों ने एक साथ जाने की योजना बनाई गई.स्कूल से सुबह 8 से 9 बजे के बीच निकलते हुए इनके फुटेज सामने आए हैं.वहीं एक बच्ची साईधाम कॉलोनी,दूसरी बालाजी परिसर,तीसरी इंदौर गेट मार्ग की व एक सखीपुरा क्षेत्र की निवासी बताई जा रही है.चारों की उम्र 14 से 15 साल है. इनमें से एक छात्रा स्कूटी से आती थी,जबकि शेष को परिजन स्कूल छोड़ने आते थे.बताया जा रहा है कि छात्राएं बुधवार को स्कूल परीक्षा देने के लिए पहुंची थीं.

"सीएसपी ने दी अधिक जानकारी
सीएसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि चारों लडकियां इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव थीं.जिसकी लत की वजह से लड़कियों ने यह कदम उठाया है.इससे पहले भी दो बच्चियों भी गायब हुई थीं.उसमें भी सोशल मीडिया एंगल सामने आया था.जिसके लिए पुलिस तमाम टीनएजर बच्चों के माता पिता से रिक्वेस्ट करती है कि बच्चों को सही गलत में फर्क भी सिखाएं, उनकी हर गतिविधि आपको पता हो ऐसे बॉन्डिंग बच्चों से रखें.

Trending news