Khandwa Accident: खंडवा में भीषण सड़क हादसा! ट्रक की टक्कर से 5 की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1830055

Khandwa Accident: खंडवा में भीषण सड़क हादसा! ट्रक की टक्कर से 5 की मौत

Khandwa Accident: मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa Accident News) से एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है. बता दें कि यहां पर एक ट्रक और कार की जोरदार टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई है. पूरा मामला नर्मदा नगर थाना क्षेत्र की पुनासा पुलिस चौकी का है. 

Khandwa Accident: खंडवा में भीषण सड़क हादसा! ट्रक की टक्कर से 5 की मौत

Khandwa Accident: मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa Accident News) से एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है. बता दें कि यहां पर एक ट्रक और कार की जोरदार टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई है. पूरा मामला नर्मदा नगर थाना क्षेत्र की पुनासा पुलिस चौकी का है. 

यहां के रहने वाले हैं मृतक 
पूरा मामला जिले के  नर्मदा नगर थाना क्षेत्र की पुनासा पुलिस चौकी का बताया जा रहा है. यहां पर ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गई जिसकी वजह से कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले लोग जिला खरगोन के दोगावा कसरावद के बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि ये लोग बिजनेस के सिलसिले में पुनासा आए हुए थे.

मरने वालों में शामिल हैं ये लोग
कार में सवार जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनमें  40 वर्षीय भारत पुत्र चिंताराम निवासी काकरिया थाना कसरावद. इसके अलावा 36 वर्षीय अलकेश पुत्र तुलसीराम निवासी दोंगांवा थाना कसरावद साथ ही साथ 26 वर्षीय मनीष पुत्र ताराचंद वर्मा निवासी दोंगांवा थाना, 36 वर्षीय पुखराज पुत्र चरणदास नामदेव निवासी दोंगावा और 23 वर्षीय आदित्य पुत्र अमित शर्मा निवासी राम मंदिर चौक कसरावद के रूप में पहचान हुई है. युवकों की जान जाने की वजह से घर में कोहराम मचा हुआ है. 

पुलिस कर रही है जांच 
घटना के बाद पहुंची पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच करने में जुट गई है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है. मामला टक्कर का है जिसकी वजह से पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. 

अपडेट जारी है....

Trending news