MP News Live Update:कटनी में श्रद्धालुओं की गाड़ी का दर्दनाक हादसा, 3 की मौत, CM भूपेश ने किए 2028.92 करोड़ ट्रांसफर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1704444

MP News Live Update:कटनी में श्रद्धालुओं की गाड़ी का दर्दनाक हादसा, 3 की मौत, CM भूपेश ने किए 2028.92 करोड़ ट्रांसफर

Live MP News Today 21 May 2023: आज यानी 21 मई 2023 दिन रविवार को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News Live Update:कटनी में श्रद्धालुओं की गाड़ी का दर्दनाक हादसा, 3 की मौत,  CM भूपेश ने किए 2028.92 करोड़ ट्रांसफर
LIVE Blog

MP Live Update News Today 21 May 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए यहां दे रहे हैं. देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

 

21 May 2023
23:51 PM

Rain in MP: प्रदेश के कई जिलों में बारिश, गिरे ओले और चली तेज आंधी
मध्य प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. सीहोर, इंदौर और रायसेन के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश हुई. इसके अलावा कई जिलों में तेज आंधी ने भी लोगों को परेशान किया. सीहोर जिले के कई गांवों में ओले भी गिरे. 

22:53 PM

MP Politics: धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह 
MP के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजिय सिंह भोपाल में सिक्स लेन के मकानों को तोड़ने के विरोध में धरने पर बैठ गए हैं. वह रात भर बस्तीवासियों के साथ धरने पर बैठे रहेंगे. उनके साथ पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर मौजूद हैं.
 

22:27 PM

katni News: मैहर दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का एक्सीडेंट, 3 की मौत
कचनी जिले के पिपरोध ब्रिज के पास दर्दनाक हादसा हो गया. मैहर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी का एकसीडेंट हो गया. हादसे में मौके पर ही तीन महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि 10 यात्री घायल हुए हैं. 
 

22:15 PM

CG News: पुलिस नक्सली मुठभेड़ की खबर. मुठभेड़ में कोबरा 202 बटालियन के 2 जवानों के जख्मी होने की भी मिल रही है सूचना. घायल जवानों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाए जाने की चल रही है तैयारी. घायल जवानों के नाम नकुल और मोहम्मद शाहीद. SP सहित CRPF के आला अधिकारी पहुंचे जिला चिकित्सालय. गंगालूर थानाक्षेत्र के पुसनार थानाक्षेत्र का मामला.

 

22:13 PM

Katni news: MLA संजय पाठक ने ऑनलाइन सट्टा रोकने CM शिवराज को लिखा पत्र
कटनी के विजयराघवगढ़ से BJP विधायक संजय पाठक ने CM शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. इसके जरिए उन्होंने ऑनलाइन सट्टा को रोकने की मांग की है.  उन्होंने  प्रसिद्ध अभिनेताओं और फेमस क्रिकेटर्स द्वारा किए जा रहे विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग की है.  

21:58 PM

Ratlam news: रतलाम रेल मंडल कर्मचारी संगठन ने निकाली मशाल रैली
रतलाम रेल मंडल के कर्माचारियों ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर मशाल रैली निकाली. ये रैली  रेलवे चिकित्सालय से रेलवे स्टेशन तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में  रेलवे कर्मचारी शामिल हुए और जमकर नारेबाजी की. 

21:37 PM

BJP की बैठक में शामिल हुए ज्ञानेश्वर पाटिल और अर्चना चिटनिस
बुरहानपुर में रविवार को  BJP की जिला कार्यसमिति बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में खंडवा से BJP सांसद  ज्ञानेश्वर पाटिल और प्रदेश की पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस भी शामिल हुए.

21:14 PM

तेलंगाना सरकार ने हैदरबाद से बीजापुर के लिए शुरू की बस सेवा
तेलांगाना सरकार ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर तक के लिए बस सेवा शुरू की है. बस रोजाना शाम 7 बजे बीजापुर से हैदराबाद के लिए रवाना होगी, जबकि हैदरबाद से बीजापुर के लिए रात 9 बजे बस रहेगी. बीजापुर से हैदराबाद तक का किराया मात्र 670 रुपए है. 

20:57 PM

पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने छुए PM मोदी के पैर
FIPIC शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  पापुआ न्यू गिनी पहुंचे. यहां पापुआ न्यू गिनी के PM जेम्स मारपे ने उनका भव्य स्वागत किया और पैर छुए. PM मोदी ने भी गले लगाकर अभिवादन स्वीकार किया.

 

20:42 PM

CG News: CM भूपेश बघेल ने खातों में किए 2028.92 करोड़ रुपए ट्रांसफर
CM भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर रविवार को राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और राजीव युवा मितान क्लबों के हितग्राहियों के खातों में कुल 2028.92 रुपए ट्रांसफर किए. 

20:22 PM

MP News: पूर्व CM उमा भारती की तबीयत खराब
मध्य प्रदेश की पूर्व CM उमा भारती की तबीयत खराब हो गई है. उन्होंने ट्वीट इस बात की जानकारी दी. साथ ही प्रदेश की जनता से कहा- आप प्लीज भूलना मत की मैंने अपने उम्र के 6 साल से यानी लगभग 55 साल से पब्लिक लाइफ में कड़ी मेहनत की है. आपका संदेश, आपकी कोई परेशानी या कोई सूचना आप मेरे ऑफिस को अवश्य देते रहें. आप सब हमेशा मेरे ध्यान में रहेंगे. 

 

18:45 PM

MP News: हरदा में महा जनसंपर्क अभियान की तैयारियों को लेकर पार्टी की जिला कार्यसमिति की विस्तारित बैठक हुई.

 

18:30 PM

MP News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अनूपपुर पहुंचे. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.

18:11 PM

CG News: पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग. पुरी स्टेशन से निकलते ही लगी आग. डिस्क ब्रेक जाम हो जाने की वजह से लगी आग.

17:53 PM

MP News:ग्वालियर में दो दोस्तों की मौत. होटल से पार्टी मनाकर लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी. भीषण सड़क हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत और 3 लोग घायल.

 

17:30 PM

CG News:तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.एक की हालत गंभीर है.

 

17:13 PM

MP News: मंदसौर थाना वाईडी नगर थाना पुलिस ने मोबाइल लुटेरे को 06 घंटे में गिरफ्तार कर लिया और चोरी का टेंपो भी पहले बरामद कर लिया.

17:00 PM

MP News: सीहोर में दिनभर की गर्मी के बाद झमाझम बारिश हुई.

16:45 PM

CG News: जिले की औंधी थाना पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

 

13:55 PM

Indore thana Fire
इंदौर के सेन्ट्रल कोतवाली स्थित क्राइम ब्रांच के थाने में रविवार सुबह आग लग लगने से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. आग मुख्य तौर पर एक केबिन के अंदर लगी जो जलकर पूरा खाक हो गया है. आपको बता दे कि इस केबिन में कई गंभीर मामलों की फाइलें भी रखी हुई थीं. फिलहाल आग से किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है.

11:59 AM

बीजेपी विधायक के भाई कांग्रेस में शामिल
- बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया के भाई हेमंत लारिया कांग्रेस मे शामिल..
- सागर के नरयावली से बीजेपी विधायक हैं प्रदीप लारिया...
- प्रदेश कांग्रेस कार्यलय में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता...

11:58 AM

देश में पहली बार हवाई जहाज से बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन पर भेजने की शुरुआत हुई. इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि अगली बार से महिला-पुरुष जोड़े से जाएंगे. बता दें कि  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी के 32 बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन पर हवाई जहाज से रवाना किया. जिसमें 24 पुरुष जबकि 8 महिला तीर्थयात्री प्रयागराज यात्रा पर भेजे गए...

09:59 AM

Sarv Adivasi Samaj election
सर्व आदिवासी समाज ने बड़ा निर्णय लेते हुए छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों में से 50 सीटों में चुनाव लड़ने का दावा करते हुए ऐलान किया है. इनमें अनुसूचित जनजाति आरक्षित 29 सीटों के अलावा सामान्य सीटों पर भी फोकस होगा! आदिवासी समाज के नेताओं ने पूरी ताकत के साथ 2023 विधानसभा सीटों में उतरने की बात कही है.

09:57 AM

Vande Bharat train
वंदे भारत ट्रेन का नया शेड्यूल होगा लागू
क्लिक कर यहां पढ़े खबर - 

08:50 AM

Bhopal Weather News
- प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बदल सकता है मौसम का मिजाज
- भोपाल, इंदौर ,जबलपुर ,ग्वालियर में लोगों को नहीं मिलेगी गर्मी से राहत
-  बैतूल, अनूपपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, खंडवा और बुरहानपुर में गरज चमक के साथ हो सकती है हल्की बारिश

06:51 AM

Chhattisgarh Weather Update
छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. उत्तर छत्तीसगढ़ में गर्मी से लोग परेशान हो रहे है तो वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ और मध्य छत्तीसगढ़ के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. उत्तर पश्चिम से गर्म हवाओं के आने से उत्तर छत्तीसगढ़ में इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. वहीं बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाओं के आने से दक्षिण छत्तीसगढ़ और मध्य छत्तीसगढ़ में लोगों को राहत मिली है. प्रदेश के कई जिलों के तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. 

06:31 AM

भोपाल में 9 घंटे बिजली कट
- गर्मी में 9 घण्टे पावर कट ने राजधानी वासियों की बढ़ाएगा मुश्किल,मेंटिनेंस का हवाला*
- राजधानी भोपाल में आज 6 से 9 घंटे तक बिजली गुल रहेगी.
- इनमें एमपी नगर जोन-1, इंडस्ट्रियल एरिया, आई-एच सेक्टर, पुलिस हाउसिंग सोसायटी एवं आसपास के इलाके शामिल हैं. 
- बिजली कंपनी यहां मेंटेनेंस करेगी.
- बिजली कंपनी आज तीन शिफ्ट में मेंटेनेंस करेगी. इस कारण बिजली की सप्लाई नहीं हो पाएगी. सुबह 8 से शाम 5 बजे तक आई-एच सेक्टर, इंडस्ट्रियल एरिया एवं आसपास. सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक प्रेस कॉम्पलेक्स, एमपी नगर जोन-1 एवं आसपास..सुबह 10 से शम 5 बजे तक पुलिस हाउसिंग सोसायटी एवं आसपास.

 

06:31 AM

MP Weather Update
- मप्र में बदला मौसम का मिजाज
 बैतूल, अनूपपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, खंडवा, बुरहानपुर जिलों में हल्की बारिश के आसार, बैतूल, अनूपपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, खंडवा, बुरहानपुर जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना, बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री किया गया दर्ज, आज से तापमान में वृद्धि की संभावना 

05:55 AM

MP Psc Exam
एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आज से शुरू होगी. 
- परीक्षा दो सत्रों में की जाएगी. 
- पहली पाली में सुबह 10 से 12 होगी परीक्षा
-  वहीं दोपहर 2.15 से 4.15 तक होगी दूसरी पाली की परीक्षा 

05:55 AM

COngress Meeting with OBC Leaders
- अब ओबीसी वोट बैंक पर कांग्रेस की नज़र
- चुनावी साल में ओबीसी वोट बैंक साधने में जुटी कांग्रेस
- 21 मई यानि की आज ओबीसी विभाग के साथ बड़ी बैठक करेगी कांग्रेस 
- बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ भी होंगे शामिल 
- आज  सुबह 11 बजे से प्रदेश कार्यालय में होगी बैठक
- मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की बैठक

05:54 AM

 

Shivraj Dhar Tour
- सीएम शिवराज आज धार जिले के दौरे पर, 
- धार जिले के गंधवानी में महिला सम्मलेन और पीएम मित्र पार्क का एमओयू कार्यक्रम में होंगे शामिल
- केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल भी कार्यक्रम में होंगे शामिल, 
- साथ ही 4000 लोगों को पट्टों किया जाएगा वितरित, 
- लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं से सीएम करेंगे संवाद
- राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के हित में चल रही योजनाओं पर करेंगे चर्चा  

05:52 AM

Mukhayamantri tirth yojna
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की आज से होगी शुरुआत 
- पहली विमान यात्रा 21 मई को सुबह 9.50 बजे से निकलेगी 
- भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिये इंडिगो से प्रस्थान करेगी
-  प्रयागराज जाने वाले 32 तीर्थ यात्रियों के साथ एक अनुरक्षक भी रहेगा

Trending news