MP News Live Update: MP में चौथे चरण के लिए थमा चुनावी प्रचार, धमतरी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2243108

MP News Live Update: MP में चौथे चरण के लिए थमा चुनावी प्रचार, धमतरी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

MP News Live Update 11 May 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP News Live Update: MP में चौथे चरण के लिए थमा चुनावी प्रचार, धमतरी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
LIVE Blog

MP News Live Update 11 May 2024: आज 11 मई दिन शनिवार है. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की आठ सीटों पर प्रचार आज यानि शनिवार शाम छह बजे थम जाएगा. यहां बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रचार के आखिरी दिन सीएम मोहन यादव 3 रोड शो और 1 जनसभा को संबोधित करेंगे.मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

 

11 May 2024
22:40 PM

Betul News: बैतूल में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा,27 यात्री घायल.
घायल यात्रियों को आमला और जिला अस्पताल में करवाया भर्ती.
पाचनजोत से निमझिरी जाते समय चुटकी गांव के पास हुई घटना.
शादी के दूसरे दिन बेटी को लेने उसके ससुराल जा रहे थे ग्रामीण.

 

21:42 PM

Damoh News: दमोह में चलती कार में लग गई आग बड़ा हादसा टला. बाजार से गुजर रही थी कार अचानक लग गई आग- मची अफरातफरी स्थानीय लोगो ने बुझाई वक़्त पर आग.

 

21:18 PM

Dhar News: आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत
Dhar News:  धार जिले में मौसम बदला.
अचानक बारिश होने लगी.
आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत.
बदनावर और सरदारपुर के ग्राम सिरोदा में एक-एक मौत.

 

20:36 PM

Katni News: कटनी में नदी के पास मिला नवजात का शव

Katni News: कटनी में एक बार फिर नवजात शिशु का शव मिलने का मामला सामने आया है. करीब दो माह पहले गाटरघाट नदी में एक नवजात का शव मिला था और आज फिर एक नवजात शिशु का शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी है.

19:37 PM

Jhabua News: झाबुआ में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश 
प्रदेश के कई हिस्सों में हुई अचानक बारिश 
झाबुआ अंचल में बिजली की गरज और तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई

18:32 PM

Ashoknagar News: अशोकनगर जिले के चंदेरी थाना क्षेत्र के प्राणपुर घाटी पर हुआ हादसा
- अनियंत्रित होकर घाटी के नीचे जा घुसी क्रेन मशीन
- गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ
- क्रेन चालक और अन्य एक व्यक्ति को हाई हल्की चोट
- चंदेरी से प्राणपुर की ओर जा रही थी क्रेन मशीन

17:12 PM

Bhopal news: भोपाल में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष,दो की मौत,कई घायल
जमीनी विवाद में दो लोगों की मौत
नजीराबाद थाना क्षेत्र में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष
झगड़े में दो लोगों की हुई हत्या
कई घायलों का इलाज जारी
घायलों को बैरसिया और भोपाल इलाज के लिए भेजा गया

16:45 PM

Dhar News: भोजशाला में जल्द विराजित होंगी मां की मूर्ति: वीडी शर्मा
धार जिले के सरदारपुर में आयोजित युवा सम्मलेन में BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा-
उन्होंने कहा- धार की भोजशाला आजतक इंतजार कर रही है कि कोई मां सरस्वती को लेकर आएगा और पुनः अपने स्थान पर विराजित करेगा

 

16:29 PM

Ujjain News: कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के खिलाफ BJP ने की SP प्रदीप शर्मा से शिकायत
शिकायत में कहा- कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के नाम का true caller के जरिए दुरुपयोग कर रहे हैं
शिकायत में यह भी कहा- 0731 4527615 नंबर से कॉल जनता को महेश परमार करवा रहे लेकिन नाम अनिल फिरोजिया का शो हो रहा है 
जनता महेश  परमार के नाम से कॉल नहीं उठाती इसलिए ऐसा कर रहे 
शिकायत प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के प्रतिनिधि पुनीत जैन द्वारा की गई है

 

16:26 PM

Sagar News: सागर में लुट गया सैकड़ों लीटर डीजल
सागर-दमोह स्टेट हाइवे पर सानोधा थाना क्षेत्र का मामला
चना टोरिया इलाके में डीजल लेकर जा रहा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा
डीजल बहता देख लोगों की लग गई भीड़
डिब्बे और बाल्टियों में डीजल भरकर ले गए लोग

 

15:57 PM

Maihar News: प्रेमी के घर भागकर कर गई प्रेमिका के साथ परिजनों ने की मारपीट, VIDEO हुआ वायरल
मैहर के ग्राम सुआ में युवती से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
बताया जा रहा है कि युवती के माता-पिता ही युवती से मारपीट कर रहे हैं
जानकारी के मताबिक मैहर की रहने वाली युवती है अमरपाटन थाने के ग्राम सुआ में अपने प्रेमि के यहां भाग कर आ गई थी
जब युवती के माता-पिता को पता चला तो वह ग्राम सुआ पहुंचे और युवती के साथ मारपीट और उसे ले गए
इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया 

15:30 PM

Indore News: नगर निगम के करोड़ों रुपए से ज्यादा के फर्जी बिल घोटाले का फरार आरोपी गिरफ्तार
नगर निगम का एग्जीक्यूटिव इंजीनियर 25000 का इनामी अभय राठौर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में बेटे के ससुराल मे काट रहा था फरारी
इस पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड है अभय राठौर
चार कंपनियां बनाकर निगम के करोड़ों रुपए डकारे
अभय राठौर से करोड़ों रुपए के घोटाले में कई और राज खुलने की संभावना है

15:09 PM

Damoh News: कट्टे की नोक पर लूट से इलाके में दहशत
बीच सड़क दो बाइक सवार युवकों ने कट्टे की नोक पर कर ली चार लाख की लूट
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा सरेराह कट्टे की नोक पर हुई लूट 
जांच में जुटी पुलिस

 

14:58 PM

Sarangarh-Bilaigarh News: 6 लाख रुपए की ठगी , थाने में FIR
बिलाईगढ़ इलाके के बेलमुड़ी गांव के निवासी गिरिवर निराला के साथ 26 लाख रुपए की ठगी
ठगी होने की भनक के बाद सरसींवा थाना पहुंचकर ठगी करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराई

 

13:55 PM

Betul News: कुएं में शव मिलने से फैली सनसनी
-युवक का शव कुएं में मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
-शुक्रवार की सुबह से युवक घर से था लापता
-परिजनों ने थाने में दर्ज करवाई थी युवक के गुण होने की रिपोर्ट
-खेत के कुएं में मिला युवक का शव
-युवक का नाम वेदांशु नामदेव बताया जा रहा
-बड़ोरा में डेयरी दुकान पर करता था युवक काम
-पुलिस कर रही मामले की जांच

12:50 PM

Sehore News: सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 7
-सीहोर के सलकनपुर में हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 7
-गंभीर रूप से घायल 5 माह के व्योम की भोपाल में इलाज के दौरान हुई मौत
-कल शाम को हुआ था सलकनपुर में यह भीषण हादसा जिसमें 6 लोगों की हुई थी मौत
-सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 7
-आज भोपाल में घायल बच्चे की भी इलाज के दौरान हुई मौत
-बाकी घायलों का बुधनी के निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज

 

12:27 PM

Bhopal News: जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष
-जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष,दो की मौत,कई घायल
-जमीनी विवाद में दो लोगों की मौत
-नजीराबाद थाना क्षेत्र में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष
-झगड़े में दो लोगों की हुई हत्या
-कई घायलों का इलाज जारी
-घायलों को बैरसिया और भोपाल इलाज के लिए भेजा गया

 

11:21 AM

Dhar News: भोजशाला में 51वें दिन का सर्वे
-धार भोजशाला में 51वें दिन का सर्वे
-ASI की टीम कर रही सर्वे
-हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंची भोजशाला
-सर्वे में भाग लेने पहुंची रंजना अग्निहोत्री
-पहले भी सर्वे में शामिल हो चुकी रंजना अग्निहोत्री
-भोजशाला सर्वे में याचिका कर्ता है रंजना अग्निहोत्री

 

11:15 AM

Baloda Bazar News: कार में मिली लाश 
-बलौदाबाजार के खोरसी नाला के पास कार में शव मिलने से इलाके हड़कंप
-मॉर्निग वॉक करने वालों ने दी पुलिस को जानकारी
-मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस मौजूद
-मृतक की पहचान कलेक्ट्रेट के आदिम जाति विभाग में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर बसंत कोसले के नाम से हुई है
-मृतक के साथ कार में शराब की बोतले, डिस्पोजर गिलास व मोबाइल बरामत, हार्ट अटैक से मौत की आशंका

10:40 AM

Bhopal News: अशोका गार्डन को किया गया सस्पेंड
-अशोका गार्डन में हुई खत्री परिवार के घर पर रेड मामले से जुड़ी बड़ी खबर
-थाना प्रभारी अशोका गार्डन को किया गया सस्पेंड
-मामले में लापरवाही बरतने के कारण गिरी गाज
-अब एडिशनल DCP ज़ोन वन को सौंपी गई जांच
-रेड करने के बाद जिस कमरे में रखे थे पैसे उस पर ताला लगा कर हुए थे पुलिसकर्मी गायब
-जिस रूम में पैसे रखे उसमें आरोपी के घर का ही ताला भी लगाया
-पुलिस कर्मी कैलाश खत्री को लेकर थाने चले गए

 

09:55 AM

Chhattisgarh News: बैंक कर्मचारी पर गबन का आरोप
-एचडीएफसी बैंक कुरुद मे पदस्थ मैनेजर और कर्मचारी पर लगा गबन का आरोप
-1 करोड़ 84 लाख रुपये गबन का लगा है आरोप
-करीब 23 खाता धारक किसानों के खाते से पैसे निकालने का लगा है आरोप
-मैनेजर श्री कान्त टेनेटी और कर्मचारी तेजेंद्र पर हुआ धोखाधडी का मामला दर्ज,कुरुद थाने का मामला

 

09:51 AM

Bhopal News: शख्स ने किया सुसाइड
-भोपाल में कर्ज से परेशान शख्स ने किया सुसाइड
-कार में ज़हर खाकर किया सुसाइड
-सुसाइड से पहले वीडियो मैसेज भेज बताई आपबीती
-मौत को गले लगाने से पहले बनाया गया वीडियो आया सामने
-वीडियो में पार्टनरशिप के पैसे नहीं देने और कर्ज में डूबे होने की बात का किया जिक्र

 

08:25 AM

Jashpur News: प्रशासन ने रोका बाल विवाह
-अक्षय तृतीया पर प्रशासन ने रोका बाल विवाह
-महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्ड लाइन और पुलिस विभाग ने मौके पे पहुंचकर रुकवाई शादी
-नाबालिग जोड़े की कराई जा रही थी शादी
-प्रशासन ने माता पिता को दिया समझाइश
-बगीचा थाने के गायबुड़ा गांव का मामला

 

07:45 AM

Raipur News: स्कूलों में समर कैंप का आयोजन
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया जाएगा. 
स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों को जारी किया आदेश. 
गर्मी की छुट्टी में विद्यार्थियों के बहुमुखी कौशल विकास को निखारने के उद्देश्य से पहल. 
समर कैंप में रचनात्मक गतिविधियों का होगा संचालन. 
राज्य में 15 जून तक स्कूलों में है गर्मी की छुट्टी
सुबह 07 बजे से 09:30 बजे के बीच संचालित होंगे समर कैंप

 

07:29 AM

Lok Sabha Election 2024: नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे
-चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे
-आज देवास, सीहोर और शाजापुर जिले के प्रवास पर कांग्रेस नेता
-पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का तीन जिलों का दौरा
-पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह गरोठ और सीतामऊ में करेंगे जनसभा
-जावरा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे दिग्विजय
-जबकी प्रचार के आखिरी दिन 3 रोड शो और 1 जनसभा को सीएम करेंगे संबोधित

07:15 AM

Chhattisgarh weather News: बदला मौसम का मिजाज 
-अगले दो-तीन दिनों तक प्रदेश में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी संभावित. 
-प्रदेश के कई इलाकों में हल्की वर्षा और वज्रपात का अलर्ट
-13 मई तक मौसम विभाग ने ऐसा ही मौसम बने रहने का जताया पूर्वानुमान
-रायपुर में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान

 

06:38 AM

Raipur News: ओडिशा दौरे पर सीएम साय
-लगातार चौथे दिन ओडिशा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
-मुख्यमंत्री विष्णुदेव देव साय आज ओडिशा के कालाहांडी लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे
-सीएम साय कालाहांडी लोकसभा क्षेत्र में दो चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
-रायपुर से करीब साढ़े 11 बजे होंगे रवाना

 

06:37 AM

Lok Sabha election 2024: आज थम जाएगा चौथे चरण का चुनावी शोर
-चौथे के चुनाव के लिए आज शाम एमपी में थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर
-आठ सीटों पर होने वाले चुनाव में 74 प्रत्याशी मैदान में
-प्रचार थमते ही बाहरी नेताओं को निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना होगा
-डोर टू डोर कैम्पेन कर सकेंगे स्थानीय नेता औऱ प्रत्याशी
-चौथे चरण में देवास,उज्जैन,मंदसौर,रतलाम,धार,इंदौर, खरगोन और खंडवा समेत समेत 8 सीटों पर होना है मतदान

 

Trending news