ट्रेन से UP-बिहार जा रहे हैं तो जरूरी सूचना, कई ट्रेनें कैंसिल, कुछ के रूट डायवर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2216380

ट्रेन से UP-बिहार जा रहे हैं तो जरूरी सूचना, कई ट्रेनें कैंसिल, कुछ के रूट डायवर्ट

MP News: मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहारी से लंबी दूरी तक चलने वाली ट्रेनें कैंसिल हो चुकी हैं.  जिसके चलते ट्रेनों के रूट कों बदला गया है. कई ट्रेनें लेट भी चल रही हैं. यहां देखें कैंसिल और लेट ट्रेनों की लिस्ट पूरी लिस्ट.

Long distance trains to UP Bihar have been canceled

Train Cancelled: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर आ रही है. मध्य प्रदेश से लंबी दूरी तक चलने वाली ट्रेनें कैंसिल हो चुकी हैं. पंजाब बॉर्डर पर किसानों के आनदोलन के कारण ट्रेनों का संचालन को कैंसिल किया गया है. मध्य प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश और बिहारी की ट्रेनें भी कैंसिल हुई हैं. जिसके चलते ट्रेनों के रूटों को डायवर्ट किया गया है. 

ट्रेनों के रूटों को डायवर्ट करने के चलते यात्रियों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा है. 10 से अधिक ट्रेन पंजाब के शंभू बॉर्डर से पहले खड़ी रखी गई, जिससे चलते रेलगाड़ियां 10 घंटे तक लेट हुई हैं. 
 
कैंसिल हुई ट्रेनें
कानपुर से जम्मूतवी, जम्मूतवी सुपरफास्ट
हरिद्वार ऊना, हरिद्वार ऊना मेमू स्पेशल
 बाड़मेर ऋषिकेश, ऋषिकेश एक्सप्रेस
 श्रीगंगानगर ऋषिकेश, ऋषिकेश इंटरसिटी एक्सप्रेस 
जालंधर नई दिल्ली, नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 
चंडीगढ़ फिरोजपुर कैंट, सतलुज एक्सप्रेस
 फिरोजपुर कैंट मोहाली, मोहाली एक्सप्रेस 
अमृतसर चंडीगढ़, चंडीगढ़ सुपरफास्ट 
जालंधर सिटी अंबाला कैंट, जालंधर सिटी अंबाला कैंट डेमू स्पेशल
अंबाला कैंट लुधियाना, अंबाला कैंट लुधियाना मेमू स्पेशल 

ये भी पढ़ें : रतलाम में दिखी हनुमान जयंती की धूम, तारों की तरह चमक रहे मंदिर, शुरू हुआ 51 हजार हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

ट्रेनों का बदला रूट 

किसानों के आनदोलन को देखते हुए कई ट्रेनों की रूट भी बदला गया है. जिनमें हावड़ा से अमृतसर और हावड़ा अमृतसर मेल, धनबाद से फिरोजपुर कैंट, गंगा सतलुज एक्सप्रेस, कोलकाता से जम्मूतवी, जम्मूतवी एक्सप्रेस, नई दिल्ली से अमृतसर, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, पुरैना कोर्ट से अमृतसर, जनसेवा एक्सप्रेस, जयनगर से अमृतसर, सरयू यमुना एक्स, गाजीपुर सिटी से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा शामिल है. 

यह ट्रेनें थी लेट
भागलपुर जम्मूतवी, जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस, अमृतसर हावड़ा, अमृतसर हावड़ा मेल, जयनगर अमृतसर, सरयू यमुना एक्स, आगरा कैंट होशियारपुर, होशियारपुर एक्सप्रेस, जम्मूतवी गुवाहाटी, गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस देरी से चली थी.  सहरसा सरहिंद, सरहिंद स्पेशल एक्स 10 घंटे, अजमेर जम्मूतवी, पूजा सुपर फास्ट 8 घंटे, योगनगरी ऋषिकेश श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, हेमकुंड एक्स 5 घंटे, डॉ. आंबेडकर नगर मालवा, मालवा सुपरफास्ट 4 घंटे, कटिहार अमृतसर, आम्रपाली एक्सप्रेस 4 घंटे लेट रही थी.

 

Trending news