पन्ना राजपरिवार में शोक, राजदादी दिलहर कुमारी का निधन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1955447

पन्ना राजपरिवार में शोक, राजदादी दिलहर कुमारी का निधन

Panna News: पन्ना राजपरिवार की राजदादी दिलहर कुमारी का निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार थीं. शनिवार को उन्होंने लंबी सांस ली.

पन्ना राजपरिवार में शोक, राजदादी दिलहर कुमारी का निधन

Rajdadi Dilhar Kumari passed away: पन्ना राजपरिवार की राजदादी दिलहर कुमारी ने शनिवार को मुंबई में अंतिम सांस ली. वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहीं थी. उनका इलाज मुंबई के ब्रजकैंडी हॉस्पिटल में जारी था.परिजनों ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को राजमंदिर पैलिस पन्ना लाने की व्यवस्था की जा रही है. उनका अंतिम संस्कार पन्ना में ही किया जाएगा. राजदादी के निधन से न सिर्फ राजपरिवार बल्कि पूरे शहर में शोक की लहर है.

जुगल कीशोर मंदिर को लेकर सुर्खियों में थीं
हीरों का मालिक पन्ना राज परिवार का संपत्ति विवाद खूब सुर्खियों में रहा है. दिलहर कुमारी ने अपनी बहू जीतेश्वरी देवी के खिलाफ इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई थी, जो काफी चर्चाओं रहा.

खबर पर अपडेट जारी है...

Trending news