Friendship Day 2023 in India: जानिए अगस्त के पहले रविवार को ही क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे, क्या है इसके पीछे की दिलचस्प वजह ?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1797160

Friendship Day 2023 in India: जानिए अगस्त के पहले रविवार को ही क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे, क्या है इसके पीछे की दिलचस्प वजह ?

Friendship Day 2023 in India: इस साल फ्रेंडशिप डे 6 अगस्त को मनाया जाएगा. हर साल फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है लेकिन क्या आपको पता है की अगस्त के पहले रविवार को ही फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है? आइए जानते है यहां.

 

Friendship Day 2023 in India: जानिए अगस्त के पहले रविवार को ही क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे, क्या है इसके पीछे की दिलचस्प वजह ?

Friendship Day 2023 in India: हर साल की तरह इस बार भी अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा .इस साल 6 अगस्त को फ्रेंडशिप डे सेलेब्रेट किया जाएगा. हमें फ्रेंडशिप डे नाम से ही स्पष्ट हो जाता है कि यह दिन दोस्ती को समर्पित किया जाता है. लेकिन क्या आपको इससे  मनाने का उद्देश्य पता है ? जानिए कि अगरस्त के पहले रविवार को ही फ्रेंडशिप डे क्यों मनाते है. यहां हम जानेंगे की  फ्रेंडशिप डे के इतिहास क्या है. आइए जानते है फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को क्यों मनाया जाता है ?

Friendship Day 2023 in India: अगस्त के पहले रविवार को क्यों  सेलेब्रेट करते है फ्रेंडशिप डे? 
वैसे तो फ्रेंडशिप डे मनाने के पीछे काफी रोचक कहानी है. माना जाता है कि अमेरिका में सन् 1935 में अगस्त के पहले रविवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी.कहा जाता है है कि इस मर्डर के पीछे अमेरिकी सरकार जिम्मेदार थी .जब जिस व्यक्ति की हत्या हुई थी उसका एक काफी अच्छा दोस्त रहा करता था अपने दोस्त के मौत की सूचना मिलते ही वह दोस्त हताश हो गया था.जिसके बाद  यह खबर सुनते ही उस व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. इस सब को देख़ते हुए अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाने का फैसला लियाथा . धीरे-धीरे यह चलन दुनिया के कई देशों में बढ़ता चला गया था. आज दुनिया के कई हिस्सों साथ ही सभी देशो में में पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता हैं.

Friendship Day 2023  फ्रेंडशिप डे मनाने का महत्व

फ्रेंडशिप डे मनाने का महत्व बहुत ही महत्वपूर्ण होता है ,इस दिन हर दोस्त अपने दोस्तों को खुश रखने का प्रयास करते है. इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए आप अपने हर दोस्त  को गिफ्ट और प्यारा संदेश देकर उसे जीवन की खुशी का अहसास दिला सकते है, संयुक्त राष्ट्र ने फ्रेंडशिप डे पर एक-दूसरे को समझने और सभी बाधाओं से परे अपने दोस्तों को सहयोग करने के लिए इस दिन को मनाने की शुरुआत की है.

Trending news